OPPO RENO 4 PRO भारत में 31 जुलाई को लांच होगा

OPPO RENO 4 PRO भारत में 31 जुलाई को लांच होगा. चीनी स्‍मार्टफोन निर्माण कंपनी OPPO ने सोमवार को यह ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि कवर्ड 3 डी बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन के साथ OPPO RENO 4 PRO भारत में 31 जुलाई को लांच किया जाएगा.

author-image
Sunil Mishra
New Update
OPPO RENO 4 PRO

OPPO RENO 4 PRO भारत में 31 जुलाई को लांच होगा( Photo Credit : IANS)

Advertisment

OPPO RENO 4 PRO भारत में 31 जुलाई को लांच होगा. चीनी स्‍मार्टफोन निर्माण कंपनी OPPO ने सोमवार को यह ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि कवर्ड 3 डी बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन के साथ OPPO RENO 4 PRO भारत में 31 जुलाई को लांच किया जाएगा. कंपनी ने यह भी बताया कि इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हाल ही में इस स्मार्टफोन को चीन में 3,799 रेनमिनबी में लांच किया गया, जिसका भारतीय मूल्‍य करीब 40,500 के करीब है.

यह भी पढ़ें : VIVO पेश करने जा रही है एक रोटेटिंग लोअर डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, मिलेंगी ये सुविधाएं

OPPO RENO 4 PRO स्मार्टफोन में 6.5 इंच का कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है. इसमें 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज है. एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस यह स्‍मार्टफोन कलरओएस 7.2 यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध होगा. 

इस स्‍मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेट-अप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 48एमपी का प्राइमरी सेंसर, 12एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 13एमपी का टेलीफोटो सेंसर मौजूद है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो 32एमपी का सेल्फी कैमरा है.

यह भी पढ़ें : Google Contacts के इस फीचर से डिलीट कॉन्टैक्ट को भी कर सकते हैं रिकवर

इस स्मार्टफोन में 2000 mAH की क्षमता वाली दो बैटरी (कुल 4000एमएएच) दी गई है, जिसमें OPPO की 65 वॉट के सुपर VOOC चार्जिंग की सुविधा उपलब्‍ध होगी. इसके साथ बॉक्स में एक चार्जर भी दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

INDIA smartphone oppo OPPO RENO 4 PRO OPPO Launching
Advertisment
Advertisment
Advertisment