आज यानि 18 अगस्त को ओप्पो (Oppo) 10000mAh बैटरी के साथ पावर बैंक-2 (Power Bank 2) लॉन्च करने जा रही हैं. ओप्पो का ये पावर बैंक दो रंगों के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा. इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.
कंपनी अपना ये पावर बैंक ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरीए आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. वहीं Oppo Power Bank 2 में 12 फैक्टर सेफ्टी अशॉरेंस के साथ आएगा, जो कि डिवाइस को ओवरवॉल्टेज, ओवर-करंट, शॉर्ट-सर्किट आदि समस्याओं से सुरक्षित रखेगा.
और पढ़ें: 10,000 से भी कम कीमत में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन ले आएं घर, आज लगी है सेल
वहीं इस पावरबैंक 2 में two-in-one चार्जिंग केबल मिलने की उम्मीद है, जिससे माइक्रो-यूएसबी और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी वाले डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा. खबरों के मुताबिक, ओप्पो पावरबैंक 2 की कीमत 2,000 रुपए से कम होगी. इसके हालांकि, इस पावर बैंक की असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग कार्यक्रम के बाद ही मिलेगी.
बता दें कि इससे पहले शाओमी ने मार्च में 10,000mAh की बैटरी वाले पावरबैंक को लॉन्च किया था. इस पावरबैंक की कीमत 2,499 रुपए है. फीचर्स की बात करें तो इस पावरबैंक में 18वॉट वायर चार्ज और 10वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग दी गई है.
Source : News Nation Bureau