Oppo ने चीन के बाहर भारत में पहली 5जी इनोवेशन प्रयोगशाला स्थापित की

ओप्पो (Oppo) हैदराबाद स्थित अनुसंधान और विकास केंद्र में कैमरा, पावर और बैटरी तथा कार्य-निष्पादन के क्षेत्र में नवाचार के लिए तीन और प्रयोगशालाएं स्थापित करेगी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Oppo

ओप्पो (Oppo)( Photo Credit : IANS )

Advertisment

स्मार्टफोन विनिर्माता ओप्पो (Oppo) ने कहा है कि उसने भारत में अपनी पहली 5जी इनोवेशन प्रयोगशाला (5G Innovation Lab) स्थापित की है, जो चीन के बाहर कंपनी की ऐसी पहली प्रयोगशाला है. कंपनी हैदराबाद स्थित अनुसंधान और विकास केंद्र में कैमरा, पावर और बैटरी तथा कार्य-निष्पादन के क्षेत्र में नवाचार के लिए तीन और प्रयोगशालाएं स्थापित करेगी. 

यह भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च किया ‘एयरड्रेसर’, कीमत जान सिर पकड़ लेंगे आप

विदेश में ओप्पो की पहली 5जी प्रयोगशाला: तसलीम आरिफ  
ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष और शोध तथा विकास के प्रमुख तसलीम आरिफ ने एक बयान में कहा कि यह विदेश में ओप्पो की पहली 5जी प्रयोगशाला है. इस प्रयोगशाला की स्थापना के साथ ही हम भारत की 5जी यात्रा का समर्थन करना भी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला भारत को नवाचार केंद्र बनाने की हमारी दृष्टि को दर्शाती है.

रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड oppo ओप्पो स्मार्टफोन ओप्पो 5G Innovation Lab
Advertisment
Advertisment
Advertisment