Advertisment

OPPO भारत में लाएगी नई 'एफ' सीरीज के स्मार्टफोन

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अपने डिजाइन के अलावा ओप्पो एफ 15 में कई प्रकार के अन्य फीचर भी दिए जाएंगे, जिसके चलते अपने मूल्य सेगमेंट में इसे यह सबसे खास बनाएंगे.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
OPPO भारत में लाएगी नई 'एफ' सीरीज के स्मार्टफोन

OPPO Smartphone( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

चाइना की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो (Oppo) ने सोमवार को कहा कि कंपनी भारत में जल्द ही अपने प्रसिद्ध 'एफ' सीरीज (Oppo F Series Smartphone) के नए स्मार्टफोन को लेकर आएगी. नवाचार, डिजाइन और प्रौद्योगिकी के अपने संयोजन सहित अपने मूल्य के कारण 'एफ' सीरीज हमेशा से युवाओं के बीच लोकप्रिय रही है. अपने पतले और फैशनेबल डिजाइन के साथ नया डिवाइस 'एफ' सीरीज को तरक्की की ओर लेकर जाएगा.

ये भी पढ़ें: साल 2020 में 7 कैमरों के साथ स्माार्टफोन के बाजार में उतर सकता है Huawei P40 Pro

कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अपने डिजाइन के अलावा ओप्पो एफ 15 में कई प्रकार के अन्य फीचर भी दिए जाएंगे, जिसके चलते अपने मूल्य सेगमेंट में इसे यह सबसे खास बनाएंगे.

कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में पिछले हफ्ते 5जी सपोर्ट वाले रेनो 3 और रेनो 3 प्रो का खुलासा किया था. 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट सहित रिनो प्रो में 6.5 इंच ओलेड पैनल एक पंच होल सेल्फी कैमरे हैं.

Source : IANS

smartphones oppo Gadget News In Hindi Oppo Smartphone Oppo F series Phone Oppo F15 Smartphone
Advertisment
Advertisment