Pixel 9 Pro Fold का डिजाइन, रेंडर, चार्जिंग के साथ कई अन्य डिटेल्स लीक, मिलेंगे ये खास फीचर्स

गूगल जल्द ही अपने Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro, Google Pixel 9 Pro XL, Google Pixel 9 Pro Fold फोन को लॉन्च करने जा रहा है. इस फोन के कुछ डिटेल सामने आ गए हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Google Pixel 9 Pro Fold

Pixel 9 Pro Fold( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Pixel 9 Pro : गूगल आगामी 13 अगस्त को अपने मेड बाय गूगल इवेंट में बहुप्रतीक्षित Pixel 9 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस लाइनअप में अलग-अलग मॉडल शामिल होने का अनुमान है. इस इवेंट में Google Pixel 9,Google Pixel 9 Pro,Google Pixel 9 Pro XL,Google Pixel 9 Pro Fold शामिल हो सकता है.यह इवेंट उत्साही लोगों और तकनीकी प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने की संभावना है, क्योंकि गूगल अपने नए फीचर्स और अत्याधुनिक तकनीक के साथ बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रहा है. Pixel 9 सीरीज के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आगें पढ़ें.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

हाल ही में लीक हुई तस्वीरों में इन डिवाइस के डिजाइन रेंडर के साथ संभावित कीमत का खुलासा हुआ है. लेटेस्ट जानकारी एक सर्टिफिकेशन साइट से मिली है, जो इनकी बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन पर प्रकाश डालती है. तो चलिए जानते हैं.

Google Pixel 9 Pro Fold का लुक

Google Pixel 9 सीरीज का डिजाइन हाल ही में ताइवान की NCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लीक हुआ है. Android Authority के मुताबिक, इस साइट पर मौजूद तस्वीरें Google Pixel 9 Pro Fold का पूरा लुक पेश करती हैं. पिछली Pixel Fold से अलग, नए फोल्डेबल को पूरी तरह से खोला जा सकता है, जिससे यह एक बेहतर फ्लैट डिजाइन प्रोवाइट करता है. डिजाइन में किए गए बदलाव से यूजर्स को ज्यादा आसान और आधुनिक अनुभव मिलेगा.

इस नई जानकारी से पता चलता है कि Google Pixel 9 सीरीज डिजाइन और कार्यक्षमता दोनों में बेहतरीन होगी, और यह टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए और भी आकर्षक बनेगी.

लीक हुई तस्वीरों के आधार पर, Google के फोल्डेबल डिवाइस के प्रशंसक Google Pixel 9 Pro Fold पर बेहतर क्रीज कंट्रोल और पतले बेजल की उम्मीद कर सकते हैं. इनर सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के ऊपरी राइट कोने में स्थित है, जबकि रियर कैमरा मॉड्यूल में एक चौकोर लुक है.

इस बीच, Pixel 9 सीरीज के बेस और प्रो मॉडल में Pixel 8 सीरीज की याद दिलाने वाला कैमरा आइलैंड है. स्टैन्डर्ड मॉडल में पिल-शेप्ड मॉड्यूल के अंदर दो रियर कैमरे और एक LED फ्लैश शामिल है. प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ एक सेंसर भी है.

TikTok वीडियो से हुआ खुलाास

TikTok पर Pixel 9 सीरीज को दिखाने वाले वीडियो सामने आए हैं, जिनमें Pixel 9 Pro XL की तुलना iPhone 14 Pro Max से की गई है और Pixel 9 की तुलना उसके पूर्ववर्ती Pixel 8 से की गई है. इन वीडियो में नए Pixel 9 सीरीज इस फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन में किए गए बदलाव को दिखाता है, जिससे यूजर्स को इन डिवाइसों के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकती है.

कैमरा

लीक हुए वीडियो में से एक में Google Pixel 9 Pro XL के कैमरा ऐप की वर्किंग कैपेसिटी को हाइलाइट किया गया है. कैमरा 0.5x (अल्ट्रा-वाइड एंगल), 1x (मुख्य कैमरा), 2x (सेंसर क्रॉप), और 5x (टेलीफोटो) जैसे प्रीसेट जूम ऑप्शन प्रोवाइट करता है, जिसमें मैनुअल जूम क्षमताएं 30x तक स्टैंड होती हैं. 

Pixel 9 सीरीज में मिलने वाली बैटरी

NCC लिस्टिंग से Pixel 9 सीरीज की बैटरी और चार्जिंग क्षमताओं के बारे में भी पता चलता है. Pixel 9 और Pixel 9 Pro में 4,558mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जबकि Pixel 9 Pro XL में 4,942mAh की बैटरी हो सकती है. Pixel 9 Pro Fold में 1,183mAh और 3,377mAh की सेल का कॉम्बिनेशन हो सकता है, जो कुल मिलाकर 4,560mAh की हो सकती है.

लिस्टिंग से पता चलता है कि Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold लगभग 24.12W, 25.20W, 32.67W और 20.25W पर वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे. वास्तविक चार्जिंग स्पीड इन आंकड़ों से ज्यादा होने की उम्मीद है.

Source : News Nation Bureau

Google tech news टेक्नोलॉजी news GooglePixel 9 Pro Fold Pixel 9 Pro गैजेट्स न्यूज़
Advertisment
Advertisment
Advertisment