Advertisment

बजट स्मार्टफोन Realme 2 हुआ भारत मेंं लॉन्च, सीधी टक्कर Redmi Note 5 और Honor 7C से

Realme 2 की कीमत और स्पेसिफिशन ऐसे हैं जो सीधे भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। इसमें यूजर्स को डिस्प्ले नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और डायमंड कट डिज़ाइन बैक पैनल मिलेगा।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
बजट स्मार्टफोन Realme 2 हुआ भारत मेंं लॉन्च, सीधी टक्कर Redmi Note 5 और Honor 7C से

Realme 2 हुआ भारत में लॉन्च (फोटो- ट्विटर)

Advertisment

Realme 2 भारत में लॉन्च हो गया है। रियालमी 2 एक बजट स्मार्टफोन है। जिसकी नजर उन भारतीय ग्राहकों पर पकड़ बनाने की है जो कम पैसे में ज्यादा की उम्मीदें रखते हैं। Realme 2 की कीमत और स्पेसिफिशन ऐसे हैं जो सीधे भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रख कर बनाए गए हैं। इसमें यूजर्स को डिस्प्ले नॉच, डुअल रियर कैमरा सेटअप और डायमंड कट डिज़ाइन बैक पैनल मिलेगा। इसकी सीधी टक्कर xiaomi Redmi Note 5, Oppo A3s और Honor 7C से होगी। सवाल यह है कि जब भारतीय बाजार में पहले से इतने अच्छे बजट स्मार्टफोन मौजूद हैं तो Realme 2 कैसे अपनी पकड़ मजबूत करेगा।

जानें Realme 2 में क्या कुछ है खास, कैसे बेहतर है यह अपनी कैटगरी के बाकी बजट स्मार्टफोन से। 

Realme 2 की कीमत 8,990 रुपये से शुरू होती है। 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज फोन की कीमत 8,990 रुपये है। जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। यह फोन भारत में ऑनलाइन वेबसाइट फिल्पकार्ट पर बेचा जा रहा है। रियालमी 2 डायमंड ब्लैक, डायमंड ब्लू और डायमंड रैड कलर में मिल रहा है।

जबकि इसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी रेडमी नोट 5 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये में मिलता है।

Oppo A3s के 2 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10990 रुपेय है। वहीं 3 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 13,990 रुपये रखी गई है। यह अच्छे आकर्षक कलर डार्क पर्पल और रेड कलर में उपलब्ध है।

इसके अलावा इसी कैटगरी में Honor 7C भी Realme 2 को मुश्किलें बढ़ा सकता है। इसका 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 9999 रुपये है। वहीं 11999 रुपये में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है। हालांकि Honor 7C के यह दोनों ही वेरिएंट 500 रुपये कम करके बेचे जा रहे हैं।

Realme 2 के स्पेशिफिकेशन-

  • डुअल सिम रियलमी 2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच की एचडी के साथ 720*1520 पिक्सल इन सेल पैनल है।
  • इसके साथ ही फोन में दिया गया है ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर। इसके दो वेरिएंट हैं- पहला 3 जीबी रैम+32 जीबी स्टोरेज और दूसरा 4 जीबी+64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है।
  • रियालमी 2 की बात करें तो पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल डुअल कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेकनडरी या फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
  • कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका वजन 168 ग्राम है।

यह भी देखें- Redmi Note 6 pro दो वेरिएंट के साथ अक्टूबर में हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत 

साथ ही इस फोन में दिए गए एंबियंट लाइट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इसे एक बेहतर स्मार्टफोन बनाते है। वहीं रियालमी 2 ग्राहकों को रेडमी से 1000 रुपये की कम कीमत में वहीं फीचर दे रहा है तो उम्मीदें हैं की लोग इसकी तरफ ज्यादा आकर्षित हों। अब देखना यह है कि लोग रियालमी 2 पर कितना भरोसा कर पाएंगे।

Source : News Nation Bureau

Gadget realme 2 oppo a3s xiaomi Redmi Note 5 Honor 7c best budget smartphone in india
Advertisment
Advertisment