Realme 5 और Realme 5 Pro भारत में लॉन्च, 4 कैमरे वाले फोन की जानें क्‍या है कीमत

चाइनीज कंपनी रियलमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 5 Pro और Realme 5 लॉन्च किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन के पीछे में 4 कैमरे लगे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Realme 5 और Realme 5 Pro भारत में लॉन्च, 4 कैमरे वाले फोन की जानें क्‍या है कीमत

Realme 5 Pro और Realme 5 लॉन्च

Advertisment

चाइनीज कंपनी रियलमी ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Realme 5 Pro और Realme 5 लॉन्च किए हैं. दोनों स्मार्टफोन के पीछे में 4 कैमरे लगे हैं. Realme 5 Pro के पीछे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगा है. 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट Realme 5 Pro की शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. वहीं Realme 5 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है.

यह भी पढ़ेंः Realme Days Sale: Flipkart पर रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट, यहां जानें पूरी Details

Realme 5 की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है. यह कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है. Realme 5 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट 10,999 रुपये है. Realme 5  4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है.

Realme 5 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% है. इसके बैक में भी 4 कैमरे दिए गए हैं. फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. 5,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है. नए क्रिस्टल डिजाइन के साथ यह क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर में मिलेगा.

Realme 5 Pro की सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. Realme 5 की सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से इन दोनों प्लैटफॉर्म पर शुरू होगी.

यह भी पढ़ेंः Samsung ने स्मार्टफोन के बाजार में Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+, जानें कीमत और फीचर्स

Realme 5 Pro में 6.3 इंच की FHD+ ड्यूड्रॉप फुल स्क्रीन, बैक में चार कैमरे , बैक में ही 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा मैक्रो लेंस दिया गया है.
फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो सेल्फी के लिए उपयुक्‍त है.
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर वाला यह फोन स्पार्कलिंग ब्लू, क्रिस्टल ग्रीन इन दो कलर में मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 4,035 mAh की बैटरी दी गई है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Smart Phones FlipKart Realme 5 realme 5 pro
Advertisment
Advertisment
Advertisment