चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी रियलमी ने यूरोपियन मार्केट में रियलमी 7 5जी (Realme 7 5G) को लॉन्च करने के साथ अपने 7 सीरीज का विस्तार किया है. जीएसएमएरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,400 रुपये रखी गई है. हालांकि 27 से 30 नवबंर के बीच ब्लैक फ्राइडे ऑफर के तहत इसे 22,500 रुपये में खरीद पाएंगे. रियलमी ने ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Online Sale) के तहत एमेजॉन (Amazon) के साथ करार किया है और फोन को इसके अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: 5 और 6 दिसंबर को बिल्कुल Free में देखें Netflix, जानें कैसे देखें अपना फेवरेट कंटेंट
फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1080 गुना 2400 होगा. डिस्प्ले को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ऊपर से कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास की एक परत भी होगी. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज होगा. अब अगर फोन के कैमरे की बात करें, तो यह अल्ट्रा-वाइड एंगेल लेंस के साथ 8एमपी सेकेंड्री कैमरे के साथ आएगा, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 119 डिग्री होगा और इसके साथ ही इसमें एफ/2.4 लेंस अपर्चर साइज के साथ एक मैक्रो शूटर और एक मोनोक्रॉम सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा. फोन में सेल्फी के लिए सामने की ओर 16 एमपी का एक कैमरा सपोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: ब्लैक फ्राइडे के खरीददारों में एप्पल, सैमसंग के उत्पादों का दबदबा
5,000एमएएच की बैटरी
रियलमी 7 5जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू एसओसी द्वारा संचालित होगा, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी की सुविधा दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 256जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. बैटरी की बात करें, तो फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे 30 वार्ट डार्ट चार्ज फार्स्ट चार्जिग टेक्न ोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा. इसे 65 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा.