अगर आप स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए आज फ्लिपकार्ट (Flipkart) के सेल से खरीदारी करने का सुनहरा मौका है. फ्लिपकार्ट पर Realme C11 स्मार्टफोन की सेल आज 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है. इस स्मार्टफोन पर ग्राहकों को कैशबैक से लेकर डिस्काउंट भी मिल रहा है. पहली सेल में 1 मिनट में 1.5 लाख Realme C11 स्मार्टफोन बिके थे. फोन को No Cost EMI ऑप्शन के जरिए भी खरीदा जा सकता है.
2 GB रैम + 32 GB वैरियंट वाले इस फोन को 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. फोन की मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन खरीदने पर 5% का कैशबैक मिल रहा है, जबकि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक बज के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का डिस्काउंट दिया जाएगा. 834 रुपए की नो कॉस्ट EMI के साथ भी इस स्मार्टफोन को खरीदा जा सकता है.
Realme C11 में 5,000mAh की दमदार बैटरी, एचडी डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) मिनीड्रॉप डिस्प्ले अस्पेक्ट रेशियो 20:9 के साथ दिया गया है. फोन की स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7% है. कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए किया गया है. स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है.
Realme स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरे सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Source : News Nation Bureau