कीमत कम.. फीचर्स ज्याद! मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी रियल मी भारत में नया Realme C51 फोन लॉन्च करने जा रही है. आज लॉन्च होने जा रहे इस फोन की कीमत बेहद कम रहेगी, लेकिन इसमें फीचर्स बहुत अच्छे होने वाले हैं. 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में बेहतरीन कैमरा, अच्छा डिसप्ले और एक खास इंटरफ़ेस है, जो आपको बिल्कुल आईफ़ोन वाली फील देगा. ऐसे में चलिए इस फोन के फेबुलस फीचर्स जानें...
बता दें कि Realme C51 की कीमत महज 10,499 रुपये के आस-पास तय की गई है, जिसे आप मिंट ग्रीन और कार्बन ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे. इस फोन में आपको 6.74 इंच के डिस्प्ले के साथ, ड्यूल कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी. साथ ही कंपनी इस फोन में 33 वॉट की फास्ट चर्जिंग की सुविधा भी दे रही है. कंपनी Realme C51 को दो वेरिएंट 4/64GB और 4/128GB में लॉन्च करेगी.
बता दें कि इन तमाम फीचर्स के बावजूद इसकी कीमत काफी कम तय की गई है. इसमें सबसे खास मिनी कैप्सूल फीचर, जो आपको बिल्कुल आईफ़ोन वाली फील देगा. इसमें आपको डायनामिक आइलैंड इंटरफ़ेस मिलता है.
इनसे होगा बड़ा मुकाबला...
1. Moto E13
Realme C51 एक बजट फोन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है, हालांकि भारतीय टेक बाजार में पहले से ही कई बजट स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. इनमें से एक है मोटो ई13, जो 6.50 इंच की बेहतरीन डिस्प्ले के साथ बेहतरीन फीचर्स देता है. इसमें 2 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज फोन की बेहतरीन परफॉर्मेंस में मदद करती है. वहीं इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी क्षमता है, जो एक चार्ज में लंबे वक्त तक आपका साथ देगा. साथ ही इस फोन में 13 एमपी रियर कैमरा है और 5एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. बता दें कि इस फोन की कीमत महज Rs. 5,999 है.
2. Realme Narzo N53
इसी बजट सेगमेंट में एक और शानदार फोन है Realme Narzo N53. 6.74 इंच की डिस्प्ले के साथ, कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की सुविधा दी है. वहीं इस फोन में भी 5000 एमएएच की बैटरी क्षमता मौजूद है. बता दें कि इसका फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है, तो ठीक-ठाक फोटो दे देता है.
Source : News Nation Bureau