कल यानी 23 फरवरी से चीन के शंघाई में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) की शुरुआत होने जा रही है. इस इवेंट में 4 मार्च को लॉन्च होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5G का प्रदर्शन किया जाएगा. इससे पहले कंपनी की ओर से इस अपकमिंग स्मार्टफोन (Upcomming Smartphone) के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. मॉडल नंबर RMX2202 वाले इस स्मार्टफोन को हाल ही में TENAA और 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था. माना जा रहा है कि मॉडल नंबर RMX2202 डिवाइस को ही कंपनी की ओर से Realme GT 5G के नाम से लांच किया जाएगा. Realme GT 5G स्मार्टफोन TENAA लिस्टिंग में पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले, रेक्टैंगल कैमरा मॉड्यूल (Rectangle Camera Module) के साथ देखा गया है. इसी लिस्टिंग में फोन के रियर पैनल के नीचे GT की बैजिंग भी दी गई है.
Realme GT 5G स्मार्टफोन को चीन में लेदर और ग्लास ब्लैक एडिशन (Glass Black Edition) में लांच किया गया है. इस स्मार्टफोन को ग्लास एडिशन वेरियंट के तौर पर देखा जा सकता है. हालांकि, इस ऑफिशियल पोस्टर में GT की बैजिंग नहीं दिख रही. फोन के निचले हिस्से में स्पीकर (Speaker), यूएसबी-C पोर्ट (USB C Port) और एक 3.5mm हेडफोन जैक (Headphone Jack) दिया गया है.
Realme GT 5G में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली AMOLED स्क्रीन दिया गया है. यह स्मार्टफोन 12GB RAM और 256GB के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ लांच हो सकता है. इसमें स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट (Snapdragon 888 Chipset) यानी प्रोसेसर ऑफर किया जा सकता है. 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट (Fast Charging Support) के साथ यह स्मार्टफोन लांच हो सकता है. ऑपरेटिंग सिस्टम (Opperating System) की बात करें तो Realme GT 5G में Android 11 बेस्ड रियलमी UI 3.1 दे सकती है.
बताया जा रहा है कि कंपनी Realme GT 5G का प्रो वर्जन (Realme GT 5G Pro) भी लॉन्च कर सकती है. इसमें 160Hz के रिफ्रेश रेट के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया जा सकता है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 125 वॉट का अल्ट्राडार्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.
Source : News Nation Bureau