Realme भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. Realme की ओर से जानकारी दी गई है कि ये स्मार्टफोन X7 Series के होंगे. माना जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में Realme X7 सीरीज के स्मार्टफोन्स Realme X7 और Realme X7 Pro लांच कर दिए जाएंगे. ये स्मार्टफोन्स बेहद सस्ते 5जी कनेक्टिविटी से लैस होंगे. यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के साथ MediaTek Dimensity चिपसेट की भी भारत में एंट्री हो सकती है. Realme X7 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत 15 से 25 हजार रुपये तक हो सकती है.
हालांकि Realme X7 Series की लांचिंग डेट के बारे में कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि जनवरी 2021 में यह स्मार्टफोन लांच हो सकता है. Realme X7 के फीचर की बात करें तो 6.4 इंच का FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. 8GB RAM और 64GB, 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट में आने वाले इस फोन में MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर हो सकता है. 64MP प्राइमरी सेंसर वाले क्वॉड रियर कैमरे के साथ ही 32MP सेल्फी कैमरा भी होगा. इस स्मार्टफोन में 4,300mAh की बैटरी होगी, जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Realme X7 Pro की खूबियां : Realme X7 PRO में 6.55 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरियंट में लांच होने वाले इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1000+ SoC प्रोसेसर होगा. एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme X7 Pro में 64MP के प्राइमरी सेंसर वाले 4 रियर कैमरों के साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा. 4,500mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Source : News Nation Bureau