Realme ने Narzo सीरीज के तहत उतारे 3 दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने सोमवार को अपने नारजो सीरीज के तहत भारत में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए. इन स्मार्टफोन्स की विशेषता यह है कि इनमें लेटेस्ट प्रोसेसर, फास्ट चार्जिग और बड़ी बैटरी लगी हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Realme Narzo Phones

Realme Narzo Smartphone( Photo Credit : (फोटो-twitter))

Advertisment

युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने सोमवार को अपने नारजो सीरीज के तहत भारत में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए. इन स्मार्टफोन्स की विशेषता यह है कि इनमें लेटेस्ट प्रोसेसर, फास्ट चार्जिग और बड़ी बैटरी लगी हैं.

इस सीरीज में नारजो 20 प्रो भी है, जिसमें पावरफुल 65वॉट चार्जिग टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है जबकि नारजो 20 में गेमिंग हार्डवेयर लगा है. इसी तरह इस सीरीज के तहत सस्ता नारजो 20ए भी लॉन्च किया गया है. 6.5 इंच स्क्रीन वाले नारजो 20 प्रो में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है और इसमें 48एमपी एआई क्वॉड कैमरा सेटअप, 90हट्ज स्मूथ डिस्प्ले और 4500एमएएच की बैटरी लगी है.

और पढ़ें: Tecno Spark 6 Air का नया वर्जन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

यह फोन 6जीबी-64जीबी और 8जीबी-128जीबी वेरिएंट्स में है और इनकी कीमत क्रमश: 14,999 तथा 16,999 रुपये हैं. यह फोन 25 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसी तरह, नारजो 20 में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है और इसमें 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट क्विक चार्जिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.

यह फोन 4जीबी-64जीबी और 4जीबी-128जीबी वेरिएंट्स में है और इनकी कीमत क्रमश: 10,999 तथा 11,999 रुपये हैं. यह फोन 28 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस सीरीज का सबसे सस्ता नारजो 20ए में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है और साथ ही इसमें 5000एमएएच की बैटरी है. साथ ही इसमें 12एमपी का ट्रिपल एआई कैमरा है.

ये भी पढ़ें: 14 अक्टूबर को लांच हो सकता है Oneplus 8T स्‍मार्टफोन

यह फोन 3जीबी-32जीबी और 4जीबी-64जीबी वेरिएंट्स में है और इनकी कीमत क्रमश: 8499 तथा 9499रुपये हैं. यह फोन 30 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. तीनों डिवाइस रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.

Tecno Spark 6 Air का नया वर्जन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Source : IANS

Gadget News In Hindi Realme Smartphones रियलमी स्मार्टफोन गैजेट न्यूज इन हिंदी Realme Narzo 20 Pro Realme Narzo 20 Series Realme Narzo 20A Realme Narzo 10A रियलमी नारजो सीरीज
Advertisment
Advertisment
Advertisment