हाल ही में Realme ने Narzo सीरिज के तीन स्मार्टफोन लांच किए थे. Realme Narzo 20 Pro की सेल 25 सितंबर को लगी थी और आज 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे से Realme Narzo 20 की सेल शुरू हो चुकी है. Flipkart और रियलमी डॉट कॉम पर आप सेल का लाभ उठा सकते हैं. अगर आपको स्मार्टफोन लेना है और रियलमी नारजो सीरिज के फोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. रियलमी नारजो सीरिज का यह फोन पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल आउटलेट पर भी उपलब्ध होगा.
Realme Nazro 20 Specifications : Realme Nazro 20 की खासियत की बात करें तो 6000 एमएएच की बैटरी इसे स्पेशल बनाती है. मीडियाटेक हीलियो G85 Gaming Processor के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए पसंदीदा हो सकता है. Realme Nazro 20 स्मार्टफोन दो वैरिएंट में उपलब्ध है. 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,499 रुपये तो 4जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग स्पीड भी मिलेगी. यह स्मार्टफोन विक्टरी ब्लू और ग्लोरी सिल्वर दो कलर ऑपशन्स में उपलब्ध है.
नार्ज़ो 20 प्रो ने पहली ही सेल में बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया है. 50,000 से ज़्यादा लोगों ने 48 मेगापिक्सल वाले इस फोन की खरीदारी की है. 25 सितंबर को फोन की पहली सेल रखी गई थी. रियलमी की ओर से ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी गई कि नार्ज़ो 20 प्रो फोन ने बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है और 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इसकी खरीदारी की है. फोन की अगली सेल 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लगने जा रही है.
Source : News Nation Bureau