चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली रियलमी जल्द ही भारत में 'रियलमी एक्स 2 प्रो (Realme X 2 Pro) स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि भारतीय बाजार में 20 नवंबर को रियलमी एक्स2 प्रो को उतारेगी. इस मौके पर कंपनी दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें वो इस फोन की कीमत का खुलासा करेगी. बता दें कि इससे पहले रियलमी ब्रांड के सीईओ माधव शेठ ने इस बारें में बताया था कि रियलमी एक्स2 प्रो को भारत में दिसंबर महीने में लाया जाएगा. लेकिन अब लॉन्च इवेंट को नवंबर में ही आयोजित करने की जानकारी सामने आई है. संभावना जताई जा रही है कि फोन नवंबर में लॉन्च हो और बिक्री दिसंबर में शुरू हो.
ये भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च किया Z1x Smartphone, यहां जाने कीमत और फीचर्स
इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ तीन और कैमरे दिए गए हैं. इसके साथ ही स्नैपड्रैगन 855+ एसओसी प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन को 6जीबी+64जीबी, 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी वेरियंट में पेश किया गया है. स्नैपड्रैगन 855+ एसओसी प्रोसेसर के साथ आने वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.1 पर काम करता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 50वॉट SuperVOOC फ्लैश चार्ज सपॉर्ट के साथ आती है.
बता दें कि चीनी मार्केट में रियलमी एक्स2 प्रो के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,200 रुपये) है. इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,899 चीनी युआन (लगभग 29,200 रुपये) और 12 जीबी रैम+ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,200 रुपये) है.