स्मार्टफोन कंपनी Realme भारत में कम कीमत वाले दो नए प्रोडक्ट Realme C15 और Realme C12 लांच करने को तैयार है. 18 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे इन दोनों स्मार्टफोन को भारतीय बाजार मे उतारा जाएगा. हाल ही में Realme ने अपनी वेबसाइट पर फोन को आधिकारिक तौर पर टीज किया था. भारत से पहले Realme C12 और C15 को इंडोनेशिया में लांच किया गया है.
यह भी पढ़ें : Vivo के 4 कैमरे वाले पावरफुल स्मार्टफोन्स को कम कीमत पर पाने का आज आखिरी मौका
टीजर से पता चला है कि Realme C15 क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 18W Quick चार्ज सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस होगा. फोन Android 10 पर आधारित Realme UI पर चलेगा. यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन 720x1,600 पिक्सल्स रेजोलूशन और 88.7% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो वाले 6.5 इंच HD+Display से लैस हो सकता है.
Realme C15 के इंडोनेशियाई वर्जन की तरह भारतीय वर्जन में भी MediaTek Helio G35 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है. फोन में एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप के तहत 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल के सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल मोनोक्रोमन सेंसर और 2-मेगापिक्सल के चौथे सेंसर के होने की भी बात कही जा रही है. सेल्फी के लिए फोन 8-मेगापिक्सल सेंसर के साथ आ सकता है.
यह भी पढ़ें : इन बेहतरीन फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Vivo Y20 स्मार्टफोन
कीमत की बात करें तो इंडोनेशिया में Realme C15 के 3GB+64GB Storage Variant की कीमत IDR 1,999,000 (करीब 10,100 रुपये) है. वहीं, 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,199,000 (लगभग 11,100 रुपये) है. टॉप वेरिएंट जिसमें 4GB और 128GB storage मिलती है, उसकी कीमत IDR 2,499,000 (लगभग 12,700 रुपये) है.
Source : News Nation Bureau