आज Flipkart पर दोपहर 12 बजे से Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme X7 Pro 5G की फ्लैश सेल शुरू हो चुकी है. फ्लैस सेल में Realme X7 Pro 5G की खरीदारी करने पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. सेल में Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से Realme X7 Pro 5G की खरीदारी करने पर 5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा 3,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में Realme X7 Pro 5G को 5,000 रुपये प्रति महीने की No Cost EMI पर खरीदा जा सकता है. वहीं इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर 16,500 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. बाजार में अभी 8 GB RAM वाले Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन (Colour Option) फैन्टसी (Fantasy) और मिस्टिक ब्लैक (Mistic Black) में लांच किया गया है.
Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करने वाला यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर पर काम करता है. Realme X7 Pro 5G में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W अल्ट्रा फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Realme X7 Pro 5G स्मार्टफोन के रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP का रेट्रो पोट्रेट लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Realme का यह स्मार्टफोन डुअल 5G सिम सपोर्ट के साथ लांच हुआ है यानी इस स्मार्टफोन में आप एकसाथ दो 5G सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
उधर, हाल ही में लांच किए गए Nokia के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 5.4 को भी आज 17 फरवरी को फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है. Nokia 5.4 स्मार्टफोन खरीदने के लिए Flipkart Axis Bank का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5% की छूट दी जाएगी. Nokia 5.4 स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा. दिखने में खूबसूरत इस फोन में पावर बैकअप के रूप में 4,000mAh की बैटरी होगी और इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है.
Source : News Nation Bureau