चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Realme ने चीन में नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Realme V Series का यह दूसरा स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 6.52 इंच डिस्प्ले, 128 GB स्टोरेज, MediaTek Dimensity 700 Processor और 5,000mAh बैटरी जैसे फीचर होंगे. Realme V11 Smartphone को दो वेरिएंट में लांच किया गया है. Realme V11 के 4 GB RAM + 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत वहां 1,199 युआन (यानी करीब 13,500 रुपये) और 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,399 युआन (यानी करीब 15,700 रुपये) है. वाइब्रेंट ब्लू और क्वाइट ग्रे कलर ऑप्शन में यह स्मार्टफोन उपलब्ध है.
Realme V11 Smartphone में 6.52 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले होगा जो 720 x 1600 पिक्सल रेजोलूशन का होगा. फ्रंट कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. स्मार्टफोन में 4GB और 6GB RAM, 128 GB इंटरनल स्टोरेज और मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 Processor मिलता है. स्टोरेज बढ़ाने के लिए इस स्मार्टफोन में Micro SD Card का स्लॉट भी मिल रहा है.
कैमरे की बात करें तो Realme V11 Smartphone में डुअल-रियर कैमरा सेटअप होगा. इसमें 13 MP का प्राइमरी सेंसर और 2 MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आ रही है. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. Realme V11 Smartphone एंड्रॉइड 11 आधारित Realme UI पर काम करेगा. इस स्मार्टफोन में USB Type C Port और 3.5 mm Headphone Jack भी होगा.
कनेक्टिविटी के लिए फोन में GPRS, Edge, Wi-Fi 802.11 B/G, ब्लूटूथ 5.0, GPS (A-GPS, GLONASS, Beidou), HTML 3 ब्राउजर उपलब्ध कराया गया है. अन्य फीचर के रूप में फिंगरप्रिंट सेंसर, एसलरोमीटर, कंपास, प्रॉक्सीमिटी सेंसर भी दिए गए हैं.
हाल ही में लांच हुआ था Realme X7 Pro Smartphone : इससे पहले हाल ही में Realme ने X7 Pro स्मार्टफोन को भारत के बाजार में लांच किया था. Realme X7 Pro स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है. Realme X7 Pro की खासियत के रूप में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले ड्यूल रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ होगा, फोन का टच सैंपलिंग रेट 240Hz तो पीक ब्राइटनेस लेवल 1,200nits है. फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.6% है.
Source : News Nation Bureau