5G तकनीक में Realme की एंट्री, 19 नवम्बर को लांच होगा Realme 7 5G बजट स्‍मार्टफोन

चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी 19 नवम्बर को Realme 7 5G फोन लांच करने जा रही है. ब्रिटिश समयानुसान सुबह 10 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे एक वर्चुअल इवेंट आयोजित कर Realme 7 5G की लांचिंग की जाएगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
realme 75g

19 नवम्बर को लांच होगा Realme 7 5G बजट स्‍मार्टफोन( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

चाइनीज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी 19 नवम्बर को Realme 7 5G फोन लांच करने जा रही है. ब्रिटिश समयानुसान सुबह 10 बजे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे एक वर्चुअल इवेंट आयोजित कर Realme 7 5G की लांचिंग की जाएगी. फिलहाल Realme 7 सीरीज के तीन स्‍मार्टफोन Realme 7, Realme 7 PRO और Realme 7i मार्केट में हैं. बताया जा रहा है कि Realme 7 5G बजट स्‍मार्टफोन होगा और मुमकिन है कि 20,000 रुपये से भी कम कीमत में यह बाजार में उपलब्‍ध हो सकता है. हालांकि अभी इस बात की पुष्‍टि नहीं की जा सकी है. 

आधिकारिक रूप से Realme की ओर से इस स्‍मार्टफोन के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. हालांकि एनबीटीसी की साइट पर Realme 7 5G को RMX2111 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है. जानकार बता रहे हैं कि Realme 7 5G 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरियंट 17,000 रुपये, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरियंट 21,400 रुपये में लांच किया जा सकता है. 

Realme 7 5G के फीचर

  • 6.5 इंच का होल पंच डिस्प्ले होगा, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज
  • Octa core MediaTek Dimensity 720 SoC प्रोसेसर
  • 5,000mAh की बैटरी होगी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ
  • रियर में 4 कैमरे, जिनमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2-2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और मैक्रो लेंस,16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

7वें वेतन आयोग रियलमी Realme रियलमी स्‍मार्टफोन Realme 7 5G Realme 7 Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment