रियलमी (Realme) ने भारत में अपने तीन स्मार्टफोन के तीन नए कलर वैरियंट पेश किए हैं. ये स्मार्टफोन हैं रियलमी 5 प्रो, (realme 5 Pro), रियलमी सी3 (Realme C3) और रियलमी 6 प्रो (realme 6 Pro). रियलमी 5 प्रो के लिए क्रोमा व्हाइट कलर, C3 के लिए वोल्केनो ग्रे और 6 प्रो के लिए लाइटेनिंग रेड कलर के फोन रियलमी ने लांच किया है. इन नए कलर वेरिएंट के स्मार्टफोन्स को ग्राहक रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें : अब Twitter भी वीडियो-शेयरिंग ऐप TikTok को खरीदने की तैयारी में
Realme 5 Pro : 4 जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज के साथ रियलमी के इस स्मार्टफोन की कीमत 13,999 से शुरू होती है. इसके 6 जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 14,999 तो 8जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वैरियंट की कीमत 16,999 है. फोन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस के साथ 6.3 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712Soc से यह फोन लैस है और एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित Color OS 6 पर चलता है.
Realme C3 : 3 जीबी/32जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है. 4जीबी/64जीबी वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. 6.52 इंच एचडी प्लस मिनी ड्रॉप डिस्प्ले और 89.8% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आ रहे इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर भी है. फोन में 5000 mAH की बैटरी है.
यह भी पढ़ें : अब Instagram Reels से बनाएं टिकटॉक जैसा वीडियो, फेसबुक ने भारत में लांच किया नया फीचर
Realme 6 Pro : 6जीबी/64जीबी स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 17,999, 6जीबी/128जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 18,999 रुपये और 8जीबी/128जीबी वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. 6.6-इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट और टॉप पर गोरिल्ला ग्लास 5 है. क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 OS पर काम करता है.
Source : News Nation Bureau