चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने Redmi 9T को ग्लोबली लांच कर दिया है. Redmi 9T को तीन स्टोरेज वेरिएंट और 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है. Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को भारत में कब लांच किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. आज हम आपको Redmi 9T के फीचर्स और कीमत के बारे में बताएंगे.
Redmi 9T स्मार्टफोन 6.53 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका स्क्रीन रेजोलूशन 1080x2340 पिक्सल होगा. वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आने वाला स्मार्टफोन एंड्राइड 10 OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) पर आधारित है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है. Redmi 9T स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की मेमॉरी माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाई जा सकती है. फोन को ग्राहक कार्बन ग्रे, ट्विलाइट ब्लू, सनराइज़ ऑरेन्ज और ओशियन ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
Redmi 9T स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सस का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलेगा. इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 6000mAh की दमदार बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट संग आएगी.
कीमत की बात करें तो Redmi 9T के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को EUR 159 (करीब 14,300 रुपये) में लांच किया गया है. 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 189 (करीब 17,000 रुपये) है. 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 199 (करीब 17,900 रुपये) है. 9 जनवरी से इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है.
Source : News Nation Bureau