Advertisment

Redmi Note 12 vs POCO X3: आखिर कौन सा Smartphone है बेस्ट, यहां जानें अंतर

Redmi Note 12 vs POCO X3

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Redmi Note 12 vs POCO X3

Redmi Note 12 vs POCO X3( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

Redmi Note 12 vs POCO X3: इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रेडमी ने नए साल के शुरुआती हफ्ते में ही अपने ग्राहकों को नए स्मार्टफोन का तोहफा दे दिया है. कंपनी ने अपनी मच अवेटेड रेडमी नोट 12 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. रेडमी की इस खास सीरीज का भारतीय ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार था. अब जब स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है तो हर दूसरा भारतीय ग्राहक नए स्मार्टफोन की कीमत, बैटरी और दूसरे सारे स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए उतावला बना हुआ है. यही वजह है कि रेडमी की यह न्यूली लॉन्च्ड सीरीज गूगल पर छाई हुई है. 

इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल को पेश किया है. तीनों ही मॉडल अपनी अलग- अलग खासियतों से ग्राहकों का दिल जीतते हैं. Redmi Note 12 को कंपनी ने 17,999 रुपये के शानदार बजट में पेश किया है. जबकि Redmi Note 12 Pro को  8 जीबी रोम ऑप्शन के साथ 29,999 रुपये में लाया गया है. रेडमी के बेस मॉडल की कीमत में ही इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पोको का POCO X3 मॉडल भी आता है.

ऐसे में अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग में हैं तो इन दो स्मार्टफोन के बीच कंफ्यूज हो रहे हैं कि कौन सा लेना चाहिए. ऐसे में ये आर्टिकल आपकी दुविधा को कुछ हद तक कम कर सकता है. इस आर्टिकल में हम दोनों ही स्मार्टफोन Redmi Note 12 और  POCO X3 के दाम से लेकर फीचर्स के अंतर को जानने की कोशिश करेंगे.

Redmi Note 12 vs POCO X3 Price

Redmi Note 12 के 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 17,999 रुपये रखी है. जबकि इसके 6GB+128GB को ग्राहक 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं दूसरी ओर POCO X3 के 6GB+64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 13,499 रुपये रखी है. जबकि इसके 6GB+128GB को ग्राहक 17,500 रुपये में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Upcoming Smartphone: इस महीने धमाकेदार होगी एंट्री, छाएंगे ये स्मार्टफोन

Redmi Note 12 vs POCO X3 Camera

कैमरे की बात करें तो Redmi Note 12 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. जबकि POCO X3 में 64MP + 13MP + 2MP + 2MP का क्वाड कैमरा सेटअट दिया गया है. 

Redmi Note 12 vs POCO X3 Processor

Redmi Note 12 को Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है. जबकि POCO X3 में Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर मिलता है.

Redmi Note 12 vs POCO X3 Battery

Redmi Note 12 5000 एमएएच बैटरी के साथ लाया गया है जो कि 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. दूसरी ओर पोको की बात करें तो यह 6000 एमएएच लिथियम- आइओएन बैटरी के साथ लाया गया है.  

Source : News Nation Bureau

Redmi Note 12 vs POCO X3 Redmi Note 12 Series Redmi Note 12 Redmi Note 12 price Redmi Note 12 battery redmi note 12 5g
Advertisment
Advertisment