Samsung के नए स्मार्टफोन Galaxy F62 की लांचिंग के लिए रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) और माई जियो स्टोर्स (My Jio Stores) को एकमात्र ऑफलाइन पार्टनर बनाया गया है. Samsung Galaxy F62 की बिक्री 22 फरवरी 2021 से शुरू होगी. ग्राहक रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स पर इस नए स्माटसफोन को देख सकते हैं और खरीद सकते हैं. फीचर के हिसाब से इस स्मार्टफोन को किफायती दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. स्मार्टफोन के 6 GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये तो 8 GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये होगी. ICICI बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 2,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा तो सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से EMI पर 2,500 रुपये की छूट मिलेगी.
रिलायंस जियो के उपभोक्ता रिलायंस डिजिटल और माय जियो स्टोर्स के माध्यम से सैमसंग गैलेक्सी F62 खरीदते हैं तो उन्हें कई एक्सक्लूसिव ऑफर्स का लाभ मिलेगा. इसमें 10,000 रुपये तक का फायदा ग्राहकों को हो सकता है. इसके अलावा 349 रुपये के प्लान के प्रीपेड रिचार्ज पर 3,000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के अलावा 7,000 रुपये मूल्य के वाउचर्स भी शामिल हैं. नए और मौजूदा जियो ग्राहकों के लिए यह ऑफर उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा. Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है. 6 जीबी और 8 जीबी रैम से लैस यह स्मार्टफोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसकी मेमोरी को माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में सिम कार्ड के लिए दो स्लॉट दिए गए हैं और एक स्लॉट माइक्रो एसडी कार्ड के लिए दिया गया है. Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर काम करता है.
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy F62 क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के रूप में 7000 mAH की बैटरी दी गई है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
Source : News Nation Bureau