RELIANCE JIO ने वेब के साथ मोबाइल यूजर के लिए APP किया लांच, जानें इसके बारे में

कंपनी का लक्ष्य महत्वपूर्ण समाचार सामग्री लाइव चैनल, मैगजीन, ब्लॉग एवं समाचार वेबसाइट की ही तरह तेज गति से परोसने का है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
RELIANCE JIO ने वेब के साथ मोबाइल यूजर के लिए APP किया लांच, जानें इसके बारे में

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

रिलायंस जियो ने वेब के साथ मोबाइल यूजर के लिए अपना प्लेटफार्म जियो न्यूज लांच किया है, जो एंड्रायड एवं आईओएस यूजर के लिए होगा. कंपनी ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि इस प्लेटफार्म पर जियो एक्सप्रेस, जियो मैग्स और जियो न्यूज पेपर के साथ ही लाइव टीवी एक साथ लांच किया गया है. कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य महत्वपूर्ण समाचार सामग्री लाइव चैनल, मैगजीन, ब्लॉग एवं समाचार वेबसाइट की ही तरह तेज गति से परोसने का है. बयान में कहा गया है कि उपयोगकर्ता अपनी रुचि के मुताबिक अपना होमपेज पर्सनलाइज (व्यक्तिगत) कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें - TikTok से पहली तिमाही में जुड़े 9 करोड़ भारतीय, पहले भी यह APP रहा है विवादों में

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निग (एमएस) प्रौद्योगिकी से समेकित जियो न्यूज विभिन्न समाचार स्रोतों से हजारों खबरों को छांटकर महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक खबरें पेश करेगी. कंपनी ने कहा कि सभी जियो यूजर के लिए जियो न्यूज एप के फीचर उपलब्ध होंगे. जो जियो के उपभोक्ता नहीं हैं, वे लाग इन करके इसकी सेवा ले सकते हैं. यह एप गूगल प्ले स्टोर एवं एप्पल एप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Source : IANS

Reliance Jio Reliance Jio news jio news paper jio news app
Advertisment
Advertisment
Advertisment