Advertisment

देश में 1 लाख रुपये से अधिक के स्मार्टफोन का बाजार 23 फीसदी बढ़ा

महत्वाकांक्षी भारत के स्मार्टफोन पर ज्यादा धन खर्च किए जाने का संकेत देते हुए उबर-प्रीमियम स्मार्टफोन खंड (एक लाख रुपये व उससे ऊपर) देश में 2019 में 23 फीसदी बढ़ा है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
देश में 1 लाख रुपये से अधिक के स्मार्टफोन का बाजार 23 फीसदी बढ़ा

smartphone market( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

महत्वाकांक्षी भारत के स्मार्टफोन (Smartphone) पर ज्यादा धन खर्च किए जाने का संकेत देते हुए उबर-प्रीमियम स्मार्टफोन खंड (एक लाख रुपये व उससे ऊपर) देश में 2019 में 23 फीसदी बढ़ा है. सीएमआर के 'मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिव्यू रिपोर्ट' के आंकड़ों के अनुसार, भारत में उबर-प्रीमियम सेगमेंट का निर्माण करने वाले एप्पल ने आईफोन 11प्रो और 11 प्रो मैक्स के साथ शिपमेंट में 85 फीसदी का योगदान दिया.

और पढ़ें: सैमसंग (Samsung) का फोल्डेबल फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप ऑनलाइन लीक

एप्पल का शिपमेंट कैलेंडर ईयर 2019 में पांच फीसदी बढ़ा है. आईफोन 11 प्रो मैक्स का साल में 42 फीसदी शिपमेंट है. एप्पल आईफोन 11 प्रो (64 जीबी) की मौजूदा कीमत 99,900 रुपये है, जबकि एप्पल आईफोन11 प्रो (256 जीबी) की अमेजन डॉट इन पर 1,10,900 रुपये में उपलब्ध है.

एप्पल आईफोन 11 प्रो मैक्स (Apple iPhone 11 Pro Max) (512जीबी) गोल्ड कलर में 1,41,900 रुपये का है, जबकि एप्पल आईफोन 11 प्रो मैक्स (256जीबी)1,21,900 रुपये का है. सैमसंग (Samsung) ने इस सुपर प्रीमियम सेगमेंट में 2019 में 15 फीसदी शिपमेंट का योगदान दिया है.

smartphones Gadget News In Hindi Smartphone Market 2019 Mobile Market
Advertisment
Advertisment
Advertisment