48MP कैमरा वाला दमदार Samsung Galaxy A12 लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

Samsung ने हाल ही में रूस में एक्सिनोस प्रोसेसर से लैस सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन (Samsung Galaxy A12) को लॉन्च किया था. इस फोन को Samsung Galaxy A12 Nacho के नाम से जाना जाता था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Samsung Galaxy A12

Samsung Galaxy A12 ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

सैमसंग (Samsung) के स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, भारत में Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung ने Exynos मोबाइल प्रोसेसर का इस्तेमाल नए मॉडल में किया है. बता दें कि Samsung ने हाल ही में रूस में एक्सिनोस प्रोसेसर से लैस सैमसंग गैलेक्सी ए12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस फोन को Samsung Galaxy A12 Nacho के नाम से जाना जाता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले नॉच डिजाइन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Samsung ने अगली पीढ़ी के फोल्डेबल फोन को किया लॉन्च, जानिए भारत में कब मिलेगा

जानिए भारत में इस फोन की कितनी है कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में नए Samsung Galaxy A12 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 से शुरू होती है. वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung Galaxy A12 ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung India की वेबसाइट पर इस फोन को लिस्ट कर दिया गया है. बता दें कि भारत में फरवरी महीने में इस साल सैमसंग गैलेक्सी ए12 का ओरिजनल वैरिएंट मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था. फरवरी में लॉन्च किए गए 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये थी. वहीं 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये थी. 

फोन की खासियत
सैमसंग गैलेक्सी ए12 डुअल-सिम (नैनो)  Android 11 आधारित One UI Core के प्लेटफॉर्म पर काम करता है. Samsung Galaxy A12 फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Exynos 850 प्रोसेसर से लैस है.  Samsung Galaxy A12 csx क्वाड रियर कैमरा है और जिसमें 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर, एफ/2.0 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए गैलेक्सी ए12 फोन 8-मेगापिक्सेल शूटर दिया गया है. Samsung Galaxy A12 को 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है जिसकी वजह से यह फोन 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

HIGHLIGHTS

  • भारत में Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया
  • 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 से शुरू होती है 
Galaxy झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट samsung galaxy Samsung Galaxy A12 Galaxy A12 Samsung Galaxy A12 Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment