Samsung Galaxy A12 भारत में 12,999 रुपये में हुआ लॉन्च

सैमसंग गैलैक्सी ए12 (Samsung Galaxy A12) क्वाड कैमरे से लैस है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेफ्त कैमरा दिया गया है, जिससे ग्राहक अब बेहतरी तस्वीर लेने में सक्षम होंगे.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
सैमसंग गैलैक्सी ए 12 (Samsung Galaxy A12)

सैमसंग गैलैक्सी ए 12 (Samsung Galaxy A12)( Photo Credit : IANS )

Advertisment

क्वाड कैमरे से लैस सैमसंग गैलैक्सी ए 12 (Samsung Galaxy A12) भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च हो गया है. नए स्मार्टफोन की बात करें तो, ये ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर वेरिएंट के साथ आता है. वहीं कीमत की बात करें तो, 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 12,999 है, वहीं 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये में तय की गई है. सैमसंग गैलैक्सी ए12 क्वाड कैमरे से लैस है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेफ्त कैमरा दिया गया है, जिससे ग्राहक अब बेहतरी तस्वीर लेने में सक्षम होंगे. बता दें कि चीन में 5जी फोन का नौवहन (शिपमेंट) पिछले महीने 27.278 मिलियन यूनिट की मासिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. यह चाइना एकेडमी ऑफ इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (सीएआईसीटी) के आंकड़ों से पता चला.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A52 और A52 5G की कीमत और फीचर लीक, अगले महीने होगी लांचिंग

पिछले महीने जनवरी में कुल 23 नए 5जी फोन मॉडल उतारे गए

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक शोध संस्थान सीएआईसीटी के अनुसार, जनवरी में यह आंकड़ा देश के कुल मोबाइल फोन शिपमेंट का 68 प्रतिशत है. सीएआईसीटी ने कहा कि पिछले महीने जनवरी में कुल 23 नए 5जी फोन मॉडल उतारे गए.

एप्पल आईफोन 13 ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर संग आने को है

एप्पल की तरफ से अपने आईफोन 13 के लाइनअप को अगले साल पेश करने की बात कही जा रही है और अब हालिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि आगामी सीरीज को ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ पेश किया जा सकता है, जिससे नोटिफिकेशन वगैरह देखने के लिए स्क्रीन को बार-बार ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस फीचर के तहत जैसे ही आप किसी नोटिफिकेशन को रिसीव करेंगे, तो पूरी स्क्रीन में लाइट नहीं जलेगी, बल्कि आपको सिर्फ नोटिफिकेशन का आइकन नजर आएगा. एवरीथिंग एप्पल प्रो के हवाले से मैक्स वेनबैक ने साझा की गई अपनी नई जानकारी में बताया है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ लॉक स्क्रीन में भी कुछ जरूरी चीजें आपको हमेशा दिखती रहेंगी, जिसमें क्लॉक और बैटरी आईकन वगैरह शामिल हैं.

HIGHLIGHTS

  • सैमसंग गैलैक्सी ए 12 भारत में 12,999 रुपये में हुआ लॉन्च
  • 4जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये  

Source : IANS

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट samsung samsung galaxy Samsung India Samsung Galaxy new phone सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी Samsung Galaxy A12 सैमसंग स्‍मार्टफोन
Advertisment
Advertisment
Advertisment