Advertisment

रैम प्लस फीचर के साथ Samsung Galaxy A32 का 8GB वैरिएंट लॉन्च

सैमसंग के अनुसार इंटेलिजेंट मेमोरी विस्तार 4जीबी अतिरिक्त वर्चुअल रैम प्रदान करता है, गैलेक्सी ए32 (Samsung Galaxy A32) की 8जीबी प्लस 12जीबी स्टोरेज है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Samsung Galaxy A32

Samsung Galaxy A32 ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सैमसंग ने गैलेक्सी ए32 (Samsung Galaxy A32) का 8 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च करने का ऐलान किया है. सैमसंग गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन मल्टी-टास्किंग के लिए रैम प्लस फीचर के साथ आएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि गैलेक्सी ए32 (8जीबी प्लस 128जीबी) की कीमत 23,499 रुपये है. गैलेक्सी ए32 स्मार्टफोन रिटेल स्टोर, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. 'रैम प्लस' के साथ लोग आपके स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज को बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वर्चुअल मेमोरी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus ने 8 सीरीज स्मार्टफोन के लिए Android 12 बीटा प्रोग्राम किया लॉन्च

64एमपी क्वाड रियर कैमरा के साथ लैस है फोन
कंपनी के अनुसार, इंटेलिजेंट मेमोरी विस्तार 4जीबी अतिरिक्त वर्चुअल रैम प्रदान करता है, गैलेक्सी ए32 की 8जीबी प्लस 12जीबी स्टोरेज है. कंपनी ने कहा कि इससे आप एक बार में अधिक ऐप खोल सकते हैं और ऐप्स के लॉन्च समय को कम कर सकते हैं, जिससे मल्टी-टास्किंग अनुभव बढ़ सकता है. गैलेक्सी ए32 64एमपी क्वाड रियर कैमरा के साथ आता है जो उपयोगकर्ता को सेल्फी के लिए 20एमपी के फ्रंट कैमरे के साथ क्रिस्प तस्वीरें लेने में सक्षम बनाता है.

गैलेक्सी ए32 में 6.4-इंच फुल एचडी प्लस एमोएलईडी इंफिनिटी-यू स्क्रीन है जिसमें स्मूथ स्क्रॉलिंग, ब्राउजिंग और गेमिंग के लिए 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है. गैलेक्सी ए32 एडवांस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर, 5000एमएएच की बैटरी और 15वॉट फास्ट चाजिर्ंग के साथ आता है. गैलेक्सी ए32 तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और वायलेट में उपलब्ध है.

HIGHLIGHTS

  • गैलेक्सी ए32 में 6.4-इंच फुल एचडी प्लस एमोएलईडी इंफिनिटी-यू स्क्रीन
  • गैलेक्सी ए32 तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ब्लू और वायलेट में उपलब्ध है
smartphone व्हाट्सएप 32 उपयोगकर्ता वीडियो कॉल Samsung Galaxy A32 Galaxy A32 Samsung Galaxy A32 New Variant
Advertisment
Advertisment