Samsung Galaxy A52s 5G 64MP के दमदार कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, जानें खासियत

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी (Samsung Galaxy A52s 5G) की कीमत 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 35,999 रुपये और 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज के लिए 37,499 रुपये है. फोन को शानदार ब्लैक, व्हाइट और वायलेट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी (Samsung Galaxy A52s 5G)

सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी (Samsung Galaxy A52s 5G) ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी (Samsung Galaxy A52s 5G) स्मार्टफोन को भारत में बुधवार यानी 1 सितंबर Galaxy A सीरीज के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी स्मार्टफोन इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले, ओआईएस के साथ 64एमपी क्वाड कैमरा जैसी खूबियों के साथ लॉन्च किया गया है, जो पानी और धूल प्रतिरोधी आईपी 67 रेटिंग के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी की कीमत 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज मॉडल के लिए 35,999 रुपये और 8जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज के लिए 37,499 रुपये है. फोन को शानदार ब्लैक, व्हाइट और वायलेट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

यह भी पढ़ें: महंगे हो गए Realme के ये स्मार्टफोन, बढ़ी कीमतें हो गई हैं लागू

फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले
सैमसंग इंडिया के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर का कहना है कि सभी के लिए नवाचारों को सुलभ बनाने के गैलेक्सी ए सीरीज के दर्शन को जारी रखते हुए, हमें भारत में गैलेक्सी ए 52 एस 5 जी लॉन्च करने की खुशी है. सैमसंग 5 जी 12 बैंड के समर्थन और ओएस अपग्रेड के तीन साल की गारंटी के साथ है. गैलेक्सी ए52एस 5जी में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 गुणा 2400 पिक्सल और 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है. हुड के तहत, स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें एड्रेनो 642एल जीपीयू है जो 8जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ है. 

यह भी पढ़ें: भारत में कब लॉन्च हो सकता है Vivo X70 Series?, जानिए इसकी खासियत

स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है जो 1टीबी तक अतिरिक्त स्टोरेज विस्तार की अनुमति देता है. इसमें 4,500एमएएच की बैटरी है जो 25वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर चलता है जिसके ऊपर वन यूआई 3.1 है. स्मार्टफोन 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एमएफसी, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक यूएसवी सीपोर्ट जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: JioPhone Next को लेकर आई बड़ी खबर, अगले हफ्ते से शुरू हो सकती है प्री-बुकिंग

HIGHLIGHTS

  • 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले
  • सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी स्नैपड्रैगन 778जी चिपसेट द्वारा संचालित 
samsung galaxy Samsung Galaxy A52s 5G Samsung Galaxy A52s 5g price Samsung Galaxy A52s 5G Specifications सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी
Advertisment
Advertisment
Advertisment