Samsung Galaxy F55 5G: सैमसंग ने आखिरकार भारत में गैलेक्सी F55 5G के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने लॉन्च डेट तय कर दी है. इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. फोन आधिकारिक तौर पर 17 मई को लॉन्च होने वाला है. खबर है कि यह फोन Galaxy C55 का रीब्रांडेड वर्जन होगा जिसे कंपनी ने पिछले महीने चीन में पेश किया था. कहा जाता है कि गैलेक्सी F55 5G में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC, एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है.
Samsung Galaxy F55 5G भारत में 17 मई को लॉन्च होने वाला है. फोन दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन की कीमत भारत में 30 हजार रुपये से कम होगी. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी. इसके अलावा इसे Samsung.com से भी खरीदा जा सकता है. फोन का लैंडिंग पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गया है. फोन को एप्रीकॉट क्रश और रेसिन ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा. इसमें वेगन लेदर फिनिश देखने को मिलेगी.
फोन की कीमत को लेकर हाल ही में एक लीक में पता चला था कि इसका बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसकी कीमत 26,999 रुपये होगी. जबकि 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये होगी. वहीं फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
अगर फोन Galaxy C55 का रीब्रांडेड वर्जन है तो स्पेसिफिकेशन भी लगभग समान हो सकते हैं. Galaxy C55 में 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले है. इसमें 1,080x2,400 पिक्सल रेजोल्यूशन है. कंपनी ने फोन में सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है. फोन Snapdragon 7 Gen 1 SoC से लैस है. इसके रियर में तीन कैमरे का सेटअप है. मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. फोन में सिर्फ 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. इसमें 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है.
ये भी पढ़ें: Apple Watch ने बचाई स्नेहा की जान, CEO टिम कुक ने महिला को दिया जवाब
भारत में मेटल पार्ट्स का उत्पादन करने के लिए इंडो-एमआईएम से जुड़ा एचपी
Source : News Nation Bureau