दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy F62 को लॉन्च कर दिया है. Exynos 7nm चिपसेट के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया गया है. क्वाड कैमरा सेटअप और पंच होल डिस्प्ले से लैस Samsung Galaxy F62 (6GB+128GB स्टोरेज) को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया गया है. फोन के दूसरे वेरिएंट 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. 22 फरवरी से फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल स्टोर और सैमसंग के ऑफलाइन रिटेलर से ग्राहक इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी ने कैशबैक ऑफर भी एनाउंस किया है. ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 2500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. लेज़र ब्लू, लेज़र ग्रे और लेज़र ग्रीन कलर ऑप्शन में इस स्मार्टफोन को लांच किया गया है.
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर AMOLED+ इनफिनिटी-O डिस्प्ले दिया गया है. एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है. स्टोरेज को माइक्रो SD के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड वन One UI 3.1 पर काम करेगा.
Samsung Galaxy F62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. Samsung Galaxy F62 में 7000mAh की दमदार बैटरी होगी, 25W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी. फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, एनएफसी, जीपीएस, जीपीआरएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.
इससे पहले सैमसंग ने Samsung Galaxy S20 Fan Edition की कीमतों में भारी कटौती की है, जिससे यह स्मार्टफोन 9000 रुपये सस्ता हो गया है. सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन डॉट इन से फोन की नई कीमतों के बारे में जानकारी ली जा सकती है. पिछले साल Samsung Galaxy S20 Fan Edition को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब इसे 40,999 रुपये में बेचा जा रहा है.
Source : News Nation Bureau