सैमसंग ने M- सीरीज़ के फोन Galaxy M10 और Galaxy M20 को आज से फ्लैश सेल के लिए अमेजन पर उतारा है. Galaxy M10 की 2GB वेरिएंट की क़ीमत 7,990 रुपये जबकि 3GB रेम मॉडल की क़ीमत 8,990 रुपये है. इसी प्रकार Galaxy M20 के 3GB रेम वाले फोन की क़ीमत 10,990 रुपये और 4 GB रेम वाले फोन की क़ीमत 12,990 रुपये है. सेल के दौरान दोनों स्मार्ट फोन को 6 महीने की EMI पर खरीदा जा सकता है और इसके लिए कोई अतिरिक्त ब्याज़ चुकाने की आवश्यकता भी नहीं होगी. वहीं जियो उपभोक्ताओं के लिए जियो डबल डाटा ऑफ़र के तहत 3,110 रुपये का लाभ दिया गया है. इस फोन पर मात्र 699 रुपये अतिरिक्त खर्च कर टोटस डैमेज प्रोटेक्शन भी लिया जा सकता है.
बता दें कि जनवरी महीने में सैमसंग ने 'मिलेनियल्स पीढ़ी' को ध्यान में रखते हुए Galaxy M- सीरीज़ बाज़ार में उतारा है. मिलेनियल्स 80 के दशक से लेकर 90 दशक के अंत के बीच पैदा होने वाली पीढ़ी को कहा जाता है.
कंपनी ने एक बयान में बताया कि उसने 'मिलेनियल्स पीढ़ी' (20-35 के बीच के लोगों) को ध्यान में रखकर इन फोनों को उतारा है. यह दोनों फोन पांच फरवरी 2019 को दोपहर 12 बजे के बाद से अमेजन डॉट इन और सैमसंग ई-शॉप पर उलब्ध होंगे.
कंपनी का दावा है कि इन फोनों में इस श्रेणी का सर्वश्रेष्ठ इनफिनिटी-वी डिस्पले है. लंबी बैटरी, अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ डुअल कैमरा और सैमसंग का नया यूजर इंटरफेस सैमसंग एक्सपीरिएंस यूएक्स इत्यादि इनमें अन्य फीचर हैं.
कंपनी ने इन फोनों को ओसियन ब्लू और चारकोल ब्लैक रंग में पेश किया है.
Galaxy A-20 के 4 जीबी रैम-64 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 12,990 रुपये और 3 जीबी रैम-32 जीबी इंटरनल मेमोरी विकल्प की कीमत 10,990 रुपये है.
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने बताया, 'Galaxy एम स्मार्टफोन क्षमता से परिपूर्ण आधुनिक फोन है. इसे वर्तमान की तकनीकी रूप से दक्ष मिलेनियल्स पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.'
और पढ़ें- जीवी मोबाइल्स ने 'फ्लिप 6' फीचर फोन उतारा, कीमत और फीचर जानकर हो जाएंगे हैरान
M-20 में 6.3 इंच और एम10 में 6.2 इंच की स्क्रीन है. दोनों फोन में पीछे की तरफ 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और पांच मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा उपलब्ध है. इसमें 512 जीबी तक मेमोरी बढ़ाने की सुविधा है और यह दोनों फोन 4जी पर चलते हैं.
Source : News Nation Bureau