लांच हो गया Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत

लंबे समय से चर्चा में रहे Samsung Galaxy M12 को लांच कर दिया गया है. कंपनी ने Galaxy M12 को वियतनाम में लांच किया है. बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy M12 पिछले साल लांच हुए Galaxy M11 का अपग्रेड वर्जन है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Samsung Galaxy M12

लांच हो गया Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

लंबे समय से चर्चा में रहे Samsung Galaxy M12 को लांच कर दिया गया है. कंपनी ने Galaxy M12 को वियतनाम में लांच किया है. बताया जा रहा है कि Samsung Galaxy M12 पिछले साल लांच हुए Galaxy M11 का अपग्रेड वर्जन है. 6,000mAh की शानदार बैटरी से लैस Samsung Galaxy M12 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. Samsung Galaxy M12 की खासियत की बात करें तो 6GB RAM वाला यह स्‍मार्टफोन 6.5-इंच HD+ TFT इनफिनिटी-V डिस्प्ले वाला होगा. एंड्रॉयड बेस्ड One UI Core पर यह स्‍मार्टफोन काम करेगा. फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर होगा. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Samsung Galaxy M12 स्‍मार्टफोन में 128GB तक इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है. फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. हालांकि इस स्‍मार्टफोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. कलर ऑप्‍शन की बात करें तो अट्रैक्टिव ब्लैक, एलिगेंट ब्लू और ट्रेंडी एमराल्ड ग्रीन कलर में इसे खरीदा जा सकता है. 

कुछ समय पहले बताया गया था कि भारत में Samsung Galaxy M12 का मास-प्रॉडक्शन नोएडा स्‍थित प्‍लांट में शुरू कर दिया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्‍द ही इस स्‍मार्टफोन को भारत में लांच किया जाएगा. Samsung Galaxy M12 तीन वेरिएंट 3GB+32GB, 4GB+64GB और 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है.

6 GB RAM वाले इन स्‍मार्टफोन से होगा मुकाबला
Vivo Y20 : बाजार में Samsung Galaxy M12 का मुकाबला Vivo के Y20 स्मार्टफोन से होगा. Vivo Y20 स्‍मार्टफोन में 6GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में Vivo Y20 स्‍मार्टफोन खरीदा जा सकता है. 13+2+2MP का ट्रिपल ​रियर कैमरा सेटअप इस स्‍मार्टफोन में दिया गया है. डिस्‍प्‍ले की बात करें तो इस स्‍मार्टफोन में 6.51 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. मिड बजट रेंज 13,990 रुपये में Vivo Y20 स्‍मार्टफोन को खरीदा जा सकता है. 

Realme 7 : 6GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले Realme 7 स्मार्टफोन भी इस रेंज में अच्‍छा ऑप्‍शन है. Realme 7 स्मार्टफोन में Quad Rear Camera Setup मिलेगा. प्राइमरी सेंसर 64MP का होगा. Realme 7 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले होगा. 5000mAh की शानदार बैटरी से लैस यह स्‍मार्टफोन 14,999 रुपये में मिल जाएगा.

Source : News Nation Bureau

samsung Samsung Smartphone samsung galaxy सैमसंग Samsung Galaxy Smartphone सैमसंग गैलेक्‍सी सैमसंग स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy M12
Advertisment
Advertisment
Advertisment