Samsung Galaxy M33 5G Launched In India: साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारतीय ग्राहकों को एक बड़ी तोहफा दे दिया है. कंपनी ने तक वर्चुअल रैम सपोर्ट वाला लेटेस्ट मॉडल Samsung Galaxy M33 5G लॉन्च कर दिया है. भारतीय ग्राहक इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. सैमसंग ने अपने इस लेटेस्ट मॉडल में दमदार फीचर्स दिए हैं और इसे 6 जीबी/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है.
आइए जानते हैं Samsung Galaxy M33 5G की फीचर्स
सैमसंग के स्मार्ट मॉडल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 16 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट फीचर मिलता है. Samsung Galaxy M33 में 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी मिलती है. Samsung Galaxy M33 5nm बेस्ड 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है.
यह भी पढ़ेंः Jio या Airtel किसका सस्ता रिचार्ज प्लान है बेहतर, यहां जानिए क्या है फर्क
Samsung Galaxy M33 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर फोन में दिया गया है.सिक्योरिटी फीचर के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Samsung Smartphone के 6 जीबी- 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट का दाम 18,999 रुपये है जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20,499 रुपये रखी गई है.
HIGHLIGHTS
- Samsung Galaxy M33 के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है
- Samsung Smartphone के 6 जीबी- 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट का दाम 18,999 रुपये है