Advertisment

Samsung Galaxy M35 5G स्मार्टफोन 15 हजार रुपये की कीमत के साथ हुआ लॉन्च

Samsung ने अपना Galaxy M35 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस फोन का मुकाबला CMF Phone 1, iQOO Z9 5G, Poco X6 5G, OnePlus Nord CE 4 5G, Realme Narzo 70 5G से हो सकता है.

author-image
Publive Team
New Update
Samsung Galaxy M35 5G

Samsung Galaxy M35 5G ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Samsung ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. बजट सेगमेंट के साथ लॉन्च किए गए फोन का नाम Samsung Galaxy M35 5G है. स्मार्टफोन के कुछ बदलाव किए गए हैं. इस फोन में 120Hz सुपरAMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल-रियर कैमरे और एक नया Exynos चिपसेट शामिल किया गया है. यह डिवाइस लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला CMF Phone 1, iQOO Z9 5G, Poco X6 5G, OnePlus Nord CE 4 5G, Realme Narzo 70 5G से होगा. आइए फोन की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Samsung Galaxy M35 5G: कीमत

कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी M35 5G को ऑफर के साथ 15,999 रुपये खरीदा जा सकता है. यह अलग-अलग कलर ऑप्शनो के साथ खरीदने के लिए मौजूद है, जिसमें मूनलाइट ब्लू, डेब्रेक ब्लू और थंडर ग्रे शामिल है. यह 20 जुलाई से 21 जुलाई के बीच होने वाली Amazon सेल से खरीदने के लिए उपलब्ध है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला CMF Phone 1, iQOO Z9 5G, Poco X6 5G, OnePlus Nord CE 4 5G, Realme Narzo 70 5G से होगा.

Samsung Galaxy M35 5G: स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो गैलेक्सी M35 5G में 6.6 इंच का सुपरAMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन FHD+ है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 16 मिलियन कलर डेप्थ है. पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉल करने के लिए स्क्रीन के पंच-होल में 13MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है.

Samsung Galaxy M35 5G: कैमरा

कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें रियर सेटअप 50MP लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP हेलपिंग लेंस है. इसके मेन लेंस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट है. यह 30fps पर 4K वीडियो तक शूट कर सकता है. इसमें 10x तक डिजिटल जूम सपोर्ट भी दिया गया है. 

Samsung Galaxy M35 5G: रैम और बैटरी

ऑक्टा-कोर चिपसेट को 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें 1TB तक के स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट किया गया है. डिवाइस में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गई है. यह Android 14 OS पर चलता है और इसमें One UI है. सैमसंग ने इस फोन को 4 साल तक OS अपग्रेड देने का वादा किया है. इसके अलावा, इसमें डुअल-सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS सपोर्ट मिलता है.

Source : News Nation Bureau

Galaxy smartphone samsung Tech news Samsung Galaxy M35 5G
Advertisment
Advertisment
Advertisment