Samsung Galaxy M40 की आज भारत में पहली सेल है. सैमसंग ने गैलेक्सी M सीरीज के इस स्मार्टफोन को अब तक केवल भारत में ही लॉन्च किया है. Samsung Galaxy M40 आज पहली बार बिक्री के लिए भारत में उपलब्ध कराया जाएगा. Samsung Galaxy M40 कंपनी की Galaxy M सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है. Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 को इस साल भारत में जनवरी माह में लॉन्च किया गया था. Samsung Galaxy M40 में तीन रियर कैमरे, फुल-एचडी+ डिस्प्ले और होल-पंच सेल्फी कैमरा है.
यह भी पढ़ें- Mobile इस्तेमाल के वक्त रखें इन बातों का ध्यान नहीं तो फट सकता है आपका सैलफोन
Samsung Galaxy M40 की भारत में कीमत, सेल का समय और लॉन्च ऑफर्स
सैमसंग गैलेक्सी एम40 स्मार्टफोन की सेल दोपहर 12 बजे ई-कॉमर्स साइट Amazon.in और Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा. सैमसंग गैलेक्सी एम40 को भारत में 19,990 रुपये में बेचा जाएगा. यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा. Galaxy M40 यह मिडनाइट ब्लू और सीवाटर ब्लू ग्रेडिएंट में उपलब्ध होगा.
Galaxy M40 के लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को डबल डेटा मिलेगा. यह फायदा 198 रुपये और 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगा. Galaxy M40 खरीदने वाले Vodafone और Idea सब्सक्राइबर्स को 255 रुपये वाले रीचार्ज के साथ 3,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ग्राहकों को हर दिन अतिरिक्त 0.5 जीबी डेटा को 18 महीने तक मिलता रहेगा. बता दें कि Samsung ने पिछले सप्ताह भारत में Galaxy M40 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था.
Source : News Nation Bureau