Advertisment

7,000 mAh बैटरी के साथ मार्केट में उतरा Galaxy M51, जानें कीमत और फ़ीचर्स

Samsung ने 7,000 mAh बैटरी से लैस नया स्मार्टफ़ोन Galaxy M51 बाजार में पेश किया है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसे लांच नहीं किया है, लेकिन यूरोपियन देश जर्मनी में इस फोन के प्री ऑर्डर्स लेने शुरू हो गए हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
4

7,000 mAh बैटरी के साथ मार्केट में उतरा Galaxy M51, जानें कीमत-फ़ीचर्स( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Samsung ने 7,000 mAh बैटरी से लैस नया स्मार्टफ़ोन Galaxy M51 बाजार में पेश किया है. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसे लांच नहीं किया है, लेकिन यूरोपियन देश जर्मनी में इस फोन के प्री ऑर्डर्स लेने शुरू हो गए हैं. इस नए स्‍मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh वाली बैटरी है. इसके साथ 25W क्विक चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है. भारत में अब तक Samsung की ओर से 6,000 mAh तक की बैटरी से लैस स्‍मार्टफोन की बिक्री की जाती रही है.

360 यूरो कीमत के साथ Samsung का यह पावरफुल स्‍मार्टफोन (Galaxy M51) जर्मनी के बाजार में उतारा गया है. भारत में यह कीमत 31,400 रुपये के बराबर है. जर्मनी में 11 सितंबर से इसकी आधिकारिक बिक्री शुरू होगी तो भारत में भी जल्‍द ही इस फोन को लांच किया जा सकता है. इसके लिए कंपनी की ओर से एक टीजर भी जारी किया गया है.

फीचर की बात करें तो Samsung Galaxy M51 में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ पंचहोल सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है. Samsung Galaxy M51 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है. 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज वाला Samsung Galaxy M51 Android 10 बेस्ड कंपनी के ONE UI पर चलेगा.

Samsung Galaxy M51 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का तो दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस से लैस कैमरा है. 5 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा भी फोन में दिया गया है. सेल्फ़ी के लिए Samsung Galaxy M51 में 32 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

बताया जा रहा है कि भारत में इस पावरफुल स्‍मार्टफोन को कंपनी 25 हज़ार रुपये के अंदर लांच कर सकती है. कंपनी का लक्ष्य इस सेग्मेंट में दूसरे स्मार्टफोन्स को टक्कर देना है.

Source : News Nation Bureau

INDIA भारत जर्मनी Samsung Smartphone Samsung Galaxy M51 सैमसंग गैलेक्‍सी सैमसंग स्‍मार्टफोन Galaxy M51 Germony 7000mAH Battery
Advertisment
Advertisment