Advertisment

Samsung लेकर आ रहा है 256जीबी स्टोरेज वाला Galaxy M62

सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung अगले साल से अपने कुछ बजट ओरिएंटेड गैलेक्सी मॉडल्स के साथ भी यही रणनीति अपनाएगी. Samsung Galaxy M62 अगले साल आ सकता है और इसकी कुछ विशेषताएं गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 में भी देखने को मिल सकती है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Samsung

सैमसंग (Samsung)( Photo Credit : newsnation)

Advertisment

सैमसंग (Samsung) बहुत जल्द 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला गैलेक्सी एम62 (Samsung Galaxy M62) लाने जा रहा है, जो एम सीरीज का उसका एक नया अवतार होगा. सैमसंग पहले ही गैलेक्सी एस20 एफई में 256जीबी इंटरनल स्टोरेज अपने ग्राहकों को दे चुका है. सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी अगले साल से अपने कुछ बजट ओरिएंटेड गैलेक्सी मॉडल्स के साथ भी यही रणनीति अपनाएगी. गैलेक्सी एम62 अगले साल आ सकता है और इसकी कुछ विशेषताएं गैलेक्सी ए52 और गैलेक्सी ए72 में भी देखने को मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: फ्रांस में लॉन्च होने जा रहा है Netflix का पहला टीवी चैनल

7000एमएएच की बैटरी से लैस होगा फोन
यह फोन भी क्वॉलकैम चिपसेट, एमोलेड डिस्प्ले और 7000एमएएच की बैटरी से लैस होगा. कम्पनी द्वारा अब तक लॉन्च सबसे शक्तिशाली एम सीरीज का फोन गैलेक्सी एम40 था, जो बीते साल लॉन्च किया गया था और इसके बाद कम्पनी ने 2020 में गैलेक्सी एम51 लॉन्च किया था.

यह भी पढ़ें: Good News : 10,000 रुपये से भी कम कीमत में पाएं Vivo के ये स्‍मार्टफोन्‍स

बता दें कि Samsung अगले साल 14 जनवरी को Galaxy S21 Ultra लॉन्च कर सकता है और एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 108 मेगापिक्‍सल का कैमरा होगा. जीएसएम एरेना की रिपोर्ट के मुताबिक गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की तरह एस21 अल्ट्रा में भी 108एमपी सेंसर होगा लेकिन इस बार सैमसंग इसमें टीओएफ (टाइम ऑफ फ्लाइट) कैमरा नहीं लगा रहा है और इसकी जगह लेजर ऑटोफोकस का उपयोग करेगा. जेजर ऑटोफोकस में फोन के पीछे के हिस्से में कैमरा लेंस के पास एक छोटा लेजर इमिटर लगा होता है. सैमसंग इसके लिए एचएम3 सेंसर का उपयोग कर सकता है.

samsung samsung galaxy सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी एफ62 Samsung Galaxy M62
Advertisment
Advertisment
Advertisment