सैमसंग (Samsung) ने बुधवार को प्रीमियम स्मार्टफोन ‘Note20’ और ‘Fold 2’ लांच कर दिया. Note20 इसी महीने भारतीय बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. कंपनी का कहना है कि 21 अगस्त से गैलेक्सी Note20 और टैब S7 सीरिज के प्रोडक्ट चुनिंदा बाजार में उपलब्ध होंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘Fold 2’ को छोड़कर ‘Note 20’, TAB S7 और S7 Plus, गैलेक्सी वाच3 और गैलेक्सी बड्स लाइव भी इसी महीने भारतीय बाजार में उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें : सैमसंग ने लांच की नई सर्विस, खरीदने से पहले डेमो के लिए घर मंगाएं फोन
फीचर की बात करें तो Note20 सीरीज के स्मार्टफोन्स में 108 मेगापिक्सल तक के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, S Pen और दमदार बैटरी जैसे कई शानदार फीचर उपलब्ध कराए गए हैं. फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का Infinity-O Super AMOLED+ डिस्प्ले, 8GB रैम और 256GB तक के इंटरनल स्टोरेज मेमोरी, स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर उपलब्ध कराया गया है. अमेरिका में इस फोन की कीमत 999 डॉलर (करीब 75,400 रुपये) है.
फोन में एक 64MP और दो 12MP का कैमरा लगा है. सेल्फी के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का पंच-होल कैमरा भी उपलब्ध होगा. बैटरी की बात करें तो एंड्रायड 10OS पर बेस्ड One UI पर चलने वाले इस फोन में 4300mAh की बैटरी लगी है. फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में USB-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. गैलेक्सी नोट20 वायरलेस चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है.
यह भी पढ़ें : सैमसंग गैलेक्सी टैब एस7 वायरलेस डीएक्स, फास्टर एस-पेन के फीचर से लैस होगा
Galaxy Note20 Altra : 3088x1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ फोन में 6.9 इंच का इनफिनिटी-O डाइनैमिक 2x कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. फोन 19.3:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध होगा.
Source : News Nation Bureau