Advertisment

भारत में लांच हुई Samsung गैलेक्सी 'एस10' सीरीज, जानें कीमत और खासियत

गैलेक्सी 'एस10' स्मार्टफोन्स की कीमत 55,900 रुपये से शुरू है. वहीं एक टीबी गैलेक्सी 'एस10प्लस' स्मार्टफोन की कीमत 1,17,900 रुपये, 512 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमतें क्रमश: 91,900 रुपये और 73,900 रुपये हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भारत में लांच हुई Samsung गैलेक्सी 'एस10' सीरीज, जानें कीमत और खासियत

(फोटो- Samsung Twitter)

Advertisment

सैमसंग ने अपने 'एस10' सीरीज स्मार्टफोन को आज भारत में लांच कर दिया है. इस फोन की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी. गैलेक्सी 'एस10' स्मार्टफोन्स की कीमत 55,900 रुपये से शुरू है. वहीं एक टीबी गैलेक्सी 'एस10प्लस' स्मार्टफोन की कीमत 1,17,900 रुपये, 512 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमतें क्रमश: 91,900 रुपये और 73,900 रुपये हैं. प्रिज्म व्हाइट रंग के 512 जीबी वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 84,900 रुपये है, वहीं प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म व्हाइट और प्रिज्म ब्ल्यू रंगों के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये है.

कंपनी ने कहा कि इस सीरीज का सबसे सस्ता गैलेक्सी 'एस10ई' 55,900 रुपये में उपलब्ध है, जो 128 जीबी वेरिएंट में प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म व्हाइट रंगों में उपलब्ध है.

नया गैलेक्सी एस लाइन में 'सिनेमैटिक इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले', कई विशेषताओं वाला 'प्रो-ग्रेड कैमरा', 'वायरलेस पॉवरशेयर' और 'इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर' (सिर्फ गैलेक्सी एस10प्लस और एस10 में) की सुविधाएं हैं.

और पढ़ें: Mobile World Congress 2019: इन कंपनियों ने लांच किए अपने-अपने 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है इनकी खासियत

Samsung Galaxy S10

सैमसंग Galaxy S10 फोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है. इसमें 3,400 mAh की बैटरी है. इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे बायोमीट्रिक सिक्यॉरिटी ऑप्शन हैं. सैमसंग गैलेक्सी S10 फोन के 8GBRAM/128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 66,900 रुपये और 8GBRAM/512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 84,900 रुपये रखी गई है.

Samsung Galaxy S10+

इस फोन के 8GBRAM/128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 73,900 रुपये और 8GBRAM/512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 91,900 रुपये रखी गई है. Galaxy S10+ के 12GBRAM/1TB स्टोरेज वेरिंयट की कीमत 1,17,900 रुपये है.  इसमें रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है और इसके बैक में 12-12 मेगापिक्सल के दो और 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है. साथ ही फास्ट चार्जिंग 2.0 सपॉर्ट के साथ 4,100 mAh की बैटरी दी गई है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक और आइरिस जैसे फीचर भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें: Samsung ने लांच किए Galaxy सीरीज के ये किफायती स्मार्टफोन, खरीदने से पहले जानें फीचर

Galaxy S10 Series

12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ इस फोन की कीमत करीब 55,900 रुपये रखी गई है. इसे 6GBरैम/128GB स्टोरेज वेरियंट के साथ लांच किया जाएगा. साथ ही इसमें  3,100 mAh की बैटरी उपलब्ध है.

बता दें कि सैमसंग ने 'एस10' सीरीज को इसी महीने सैन फ्रांसिस्को में पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' के साथ-साथ पेश किया था.

Source : News Nation Bureau

INDIA smartphones samsung gadget news Samsung Smartphones Samsung Galaxy S10 Series Samsung Galaxy S10 specification and features
Advertisment
Advertisment
Advertisment