Advertisment

3 साइज और 5 वेरिएंट के साथ इस दिन लॉन्च हो सकता Samsung Galaxy S11 स्मार्टफोन

एक अमेरिकी टेक ब्लॉगर ने दावा किया है कि आने वाला सैमसंग गैलेक्सी एस 11 (Samsung Galaxy S11) स्मार्टफोन तीन स्क्रीन साइज- सबसे छोटा 6.2 इंच, मिड-साइज 6.4 इंच और सबसे बड़ा 6.7 इंज साइज के रूप में सामने आ सकता है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Samsung आज भारत में लॉन्च करेगा गैलेक्सी ए 71 मोबाइल फोन

Samsung( Photo Credit : (फाइल फोटो))

Advertisment

एक अमेरिकी टेक ब्लॉगर ने दावा किया है कि आने वाला सैमसंग गैलेक्सी एस 11 (Samsung Galaxy S11) स्मार्टफोन तीन स्क्रीन साइज- सबसे छोटा 6.2 इंच, मिड-साइज 6.4 इंच और सबसे बड़ा 6.7 इंज साइज के रूप में सामने आ सकता है. इवान ब्लास ने यह भी दावा किया कि स्पोर्ट कवर्ड-एज डिस्प्ले वाले कुल पांच वेरिएंट होंगे. जीएसएम एरिना के अनुसार, कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन के दो छोटे वेरिएंट 5जी और एलटीई आएंगे, जबकि बड़े वाले 6.7 वेरिएंट में सिर्फ 5जी होगा.

ये भी पढ़ें: BSNL के इस नए प्लान में ग्राहकों को रोजाना मिलेगा 3GB डेटा, ये भी मिलेंगी सुविधाएं

इससे पहले, जाने माने लिकस्टर आईस यूनिवर्सिटी ने दावा किया ता कि अपने द्वारा इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए 108एमपी आईसो सेल ब्राइट एक्सएमएक्स सेंसर को गैलेक्सी एस 11 प्रयोग में नहीं लाएगा. इसके बदले वह अपग्रेड सेकेंड जेन सेंसर का प्रयोग करेगा.

खबरों के अनुसार, गैलेक्सी एस11 का लॉन्च इवेंट फरवरी, 2020 के तीसरे हफ्ते में सैन फ्रांसिस्को में हो सकता है.

samsung Gadget News In Hindi samsung galaxy Samsung Smartphones Samsung Galaxy S11
Advertisment
Advertisment
Advertisment