Advertisment

लांचिंग से पहले Samsung Galaxy S21 की कीमत हुई लीक! जानें किस स्‍मार्टफोन के क्‍या होंगे रेट

Samsung 14 जनवरी को Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra Smartphones को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस बीच एक नई रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरियाई मार्केट में S21 सीरीज की कीमतों के खुलासा होने का दावा किया जा रहा है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
13

लांचिंग से पहले Samsung Galaxy S21 की कीमत हुई लीक! ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Samsung 14 जनवरी को Galaxy S21, Galaxy S21+ और Galaxy S21 Ultra Smartphones को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार है. इस बीच एक नई रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण कोरियाई मार्केट में S21 सीरीज की कीमतों के खुलासा होने का दावा किया जा रहा है. दक्षिण कोरिया के ईटी न्यूज के मुताबिक, Galaxy S21 की कीमत 916 डॉलर (67086.92 रुपये), Galaxy S21 + की कीमत 1,025 डॉलर (75069.98 रुपये) और Galasy S21 Ultra की कीमत 1,329 डॉलर (97334.63 रुपये) बताई गई है.

इसके मुकाबले, कंपनी के पहले के मॉडलों यानि कि गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा को अधिक कीमत के साथ लॉन्च किया गया था. लॉन्च होने के वक्त इन मॉडलों की कीमत दक्षिण कोरियाई मार्केट में क्रमश: 1,248,000 वॉन (1,148 डॉलर), 1,353,000 वॉन (1,240 डॉलर) और 1,595,000 वॉन (1459 डॉलर) थी. 

Galaxy Unpacked 2021 इवेंट के बाद गैलेक्सी S21 के मॉडलों को 21 जनवरी तक यहां के बाजारों में रिजर्वेशन के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, रिजर्वेशन करने वाले ग्राहक 22 से 28 जनवरी के बीच S21 के मॉडलों के लिए अपना ऑर्डर दे सकेंगे. इसकी बिक्री दक्षिण कोरिया में 29 जनवरी से आखिरकार शुरू होगी.

Source : IANS

samsung Samsung Smartphone samsung galaxy सैमसंग Samsung Galaxy S21 सैमसंग गैलेक्‍सी सैमसंग स्‍मार्टफोन
Advertisment
Advertisment