Advertisment

Samsung Galaxy S21 सीरीज के स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung ने 14 जनवरी को Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+, Samsung Galaxy S21 Ultra और Samsung Galaxy Buds Pro समेत कई अन्य प्रोडक्ट को लॉन्च किया.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Samsung Galaxys 21 Ultra

Samsung Galaxys 21 Ultra ( Photo Credit : IANS )

Advertisment

सैमसंग (Samsung) ने स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज (Samsung Galaxy S21 Series) को लॉन्च कर दिया है. इसके अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी बड्स प्रो (Galaxy Buds Pro) को भी लॉन्च कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung ने गुरुवार यानि 14 जनवरी को Samsung Galaxy S21, Samsung Galaxy S21+, Samsung Galaxy S21 Ultra और Samsung Galaxy Buds Pro समेत कई अन्य प्रोडक्ट को लॉन्च किया.

यह भी पढ़ें: नई पॉलिसी पर 'बवाल', WhatsApp ने कहा- आपके चैट पूरी तरह सेफ

सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज की क्या है कीमत
सैमसंग ने Samsung Galaxy S21+ को 999 डॉलर यानि 73,032 रुपये और Samsung Galaxy S21 को 799 डॉलर यानि 58,411 रुपये में लॉन्च किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री 29 जनवरी 2021 से शुरू हो जाएगी. सैमसंग ने Samsung Galaxy S21 Ultra को 1199 डॉलर यानि 87,626 रुपये, Second Gen Samsung Galaxy Buds Pro को 199 डॉलर यानि 14,551 रुपये और Galaxy SmartTag Bluetooth Tracker को 2,193 रुपये में लॉन्च किया है. 

यह भी पढ़ें: CES 2021: TCL ने नेक्स्ट जेनरेशन के प्रोडक्ट को पेश किया, जानिए खासियत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्राहकों को दो स्मार्टटैग एक साथ खरीदने पर सिर्फ 49.99 डॉलर यानी 3,655 रुपये का भुगतान करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी एस21 अल्ट्रा में 6.8 इंच का AMOLED Quad HD+ डिस्प्ले, 12 GB और 16 GB RAM ऑप्शन के साथ  128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन भी दिया है. एस21 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी दिया गया है. सैमसंग गैलेक्सी एस21 में 6.2 इंच का full-HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले है. गैलेक्सी एस21 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. Samsung Galaxy S21+ में 6.7 इंच का full-HD+ Dynamic AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. Galaxy S21+ में 4,800mAh की बैटरी दी गई है. 

samsung बी-21 सैमसंग Samsung Galaxy S21 गैलेक्सी Samsung Galaxy S21 Ultra Samsung Galaxy s21 ultra specifications सैमसंग स्‍मार्टफोन Samsung S21 Galaxy S21 price Galaxy S21 upgrade
Advertisment
Advertisment
Advertisment