Advertisment

Samsung Galaxy S23 सीरीज में होगा ओवरक्लॉक्ड वर्जन जैसी सुविधाएं

टेक दिग्गज सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस23 में कथित तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिप का ओवरक्लॉक्ड वर्जन होगा. सैमसंग मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले यह अफवाह थी कि केवल गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा मॉडल में ओवरक्लॉक्ड चिप का फीचर होगा. क्वालकॉम के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 के लिए प्राइम सीपीयू 3.19 गीगाहट्र्ज तक जा सकता है.

author-image
IANS
एडिट
New Update
Samsung

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

टेक दिग्गज सैमसंग के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस23 में कथित तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 चिप का ओवरक्लॉक्ड वर्जन होगा. सैमसंग मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले यह अफवाह थी कि केवल गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा मॉडल में ओवरक्लॉक्ड चिप का फीचर होगा. क्वालकॉम के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 2 के लिए प्राइम सीपीयू 3.19 गीगाहट्र्ज तक जा सकता है.

पिछले महीने, यह बताया गया था कि गैलेक्सी एस23 सीरीज में क्वालकॉम की थर्ड जेनरेशन के अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर का फीचर होने की संभावना है. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि लाइनअप में वही 3डी सोनिक मैक्स सेंसर होगा, जिसे क्वालकॉम ने इस साल की शुरुआत में पेश किया था या पूरी तरह से अलग फिंगरप्रिंट स्कैनर है.

यह भी अफवाह थी कि एस23 सीरीज में 12एमपी का सेल्फी कैमरा होगा. इस बीच एक अन्य रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि टेक दिग्गज 1 फरवरी 2023 को एक अनपैक्ड इवेंट में अपने गैलेक्सी एस23 सीरीज लॉन्च करेगा. साल 2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से यह पहला इन-पर्सन इवेंट होगा.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Science & Tech News Samsung Galaxy S23 overclocked version
Advertisment
Advertisment
Advertisment