सैमसंग जल्द ही फोल्ड होने वाला Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन लांच कर सकती है. इस फोन में 6.9 इंच का 120Hz का फोल्डेबल डिस्प्ले दिया जा सकता है. Samsung Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन से जुड़ी कई डिटेल्स लीक हुई है, जिससे लग रहा है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन बाजार में तहलका मचा सकता है. आज हम आपको Samsung Galaxy Z Flip 3 की खासियत बताएंगे.
Samsung अगले साल जुलाई तक Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन लांच कर सकती है. लीक हुई जानकारी के अनुसार, Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन में 6.9 इंज का डिस्प्ले मिलेगा, जो पलते बैजल्स से लैस होगा. डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए छोटा पंच-होल भी होगा. इससे पहले Samsung Galaxy Z Flip में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया था.
Samsung Galaxy Z Flip 3 की खासियत की बात करें तो इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 855+ processor हो सकता है और इसकी स्क्रीन 6.9 inches की हो सकती है. स्मार्टफोन में 4000 mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब एक लाख रुपये तक हो सकती है.
Source : News Nation Bureau