Advertisment

भारत में इस दिन से Samsung Galaxy Z Fold 2 प्री बुक करें, कीमत 1.5 लाख रुपये

सैमसंग(Samsung) ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में अपने अत्याधुनिक फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड2 (Galaxy Fold-2) 5जी के लिए प्री-बुकिंग 14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से शुरू कर रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
samsung camera

Samsung Galaxy ( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

सैमसंग(Samsung) ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत में अपने अत्याधुनिक फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी फोल्ड2 (Galaxy Fold-2) 5जी के लिए प्री-बुकिंग 14 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से शुरू कर रहा है. इस फोन की कीमत 149,999 रुपये है. जो लोग इस फोन के मालिक बनना चाहते हैं वे इसे सैमसंग डॉट कॉम और सभी अग्रणी रिटेल स्टोर्स पर जाकर प्री-बुक करा सकते हैं. प्री-बुकिंग के लिए अभी मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रांज रंग उपलब्ध हैं.

और पढ़ें: अब Apple भी मुड़ने वाला iPhone लांच करने की तैयारी में, Samsung से खरीद रहा डिस्‍प्‍ले

जो लोग इस फोन को प्री-बुक करेंगे, उन्हें 12 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा सैमसंग एक्सपीरिएंस स्टोर और सैमसंग डॉट कॉम पर मिलेगी. साथ ही इसके अलावा यूट्यूब प्रीमियम चार महीने के लिए फ्री मिलेगा और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 365 इनके लिए 22 फीसदी डिस्काउंट पर उपलब्ध होगा.

सैमसंग ने बीते मंगलवार को अपना तीसरा फोल्डेबल डिवाइस-गैलेक्सी जेड फोल्ड2 लॉन्च किया था. इस शानदार फोन में 6.2 इंच का कवर स्क्रीन है. साथ ही इसका मेन स्क्रीन खुलने पर 7.6 इंच का है.

सैमसंग के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मुख्य स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड2 काफी उन्नत है. यह फोन 12जीबी रैम व 512जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी के साथ उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें: Samsung का 7000mAh की बैटरी के साथ Galaxy M51 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

गैलेक्सी जेड फोल्ड2 में 4500एमएएच की बैटरी है, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380एमएएच) तुलना में शक्तिशाली है. गैलेक्सी जेड फोल्ड2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इससे पहले कम्पनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप लॉन्च कर चुकी है.

गैलेक्सी जेड फोल्ड2 मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रांज रंगों में उपलब्ध है. यह फोन दुनिया भर के 40 बाजारों में उपलब्ध होगा, जिसमें अमेरिका और दक्षिण कोरिया प्रमुख है.फोन को अमेरिका और दक्षिण कोरिया में 18 सितम्बर से हासिल किया जा सकता है, जबकि इसकी प्री बुकिंग एक सितम्बर से शुरू हो गई है.

नए डिवाइस में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है और रियर कैमरे में तीन सेंसर लगे हैं. रियर कैमरों में 12एमपी अल्ट्रा वाइड, 12एमपी वाइड एंगल और 12एमपी टेलीफोटो कैमरा है, जिसके साथ 10एक्स जूम उपलब्ध है.

Source : News Nation Bureau

बजरंगी भाईजान 2 smartphones samsung Gadget News In Hindi Samsung Smartphone सैमसंग गैजेट न्यूज इन हिंदी Galaxy Z Fold 2 स्मार्टफोन्स सैमसंग स्मार्टफोन
Advertisment
Advertisment