सैमसंग ने पेश किया नया लॉयल्टी प्रोग्राम, यूजर्स को बहुत सस्ते में मिलेंगे ये फोन

सैमसंग स्मार्टफोन पर बड़ी छूट मिल रही है. दरअसल कंपनी ने हाल ही में एक नए "अपग्रेड टू ऑसम" लॉयल्टी प्रोग्राम की घोषणा की है, चलिए इस बारे में जानें...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
samsung-galaxy

samsung-galaxy( Photo Credit : social media)

Advertisment

सैमसंग ने भारत में ग्राहकों के लिए एक नए "अपग्रेड टू ऑसम" लॉयल्टी प्रोग्राम की घोषणा की है. ये खास स्कीम मौजूदा सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को अफोर्डेबल लाभ देने के उद्देश्य शुरू की गई है. इस योजना के तहत, सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स अपने 2020 से पहले के गैलेक्सी हैंडसेट से लेटेस्ट गैलेक्सी ए सीरीज 5जी स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं, जिसमें यूजर्स विशेष ऑफर और कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि ये ऑफर, गैलेक्सी A54 5G, गैलेक्सी A34 5G, गैलेक्सी A23 5G और गैलेक्सी A14 5G सहित सैमसंग के अन्य लोकप्रिय हैंडसेट पर वेलिड है. 

गौरतलब है कि, सैमसंग द्वारा बीते सोमवार एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की गई. इसमें नए गैलेक्सी ए सीरीज़ फोन में अपग्रेड करने के इच्छुक ग्राहकों के लिए एक नए "अपग्रेड टू ऑसम" लॉयल्टी प्रोग्राम का ऐलान किया गया. इसमें यूजर्स 2020 से पहले के गैलेक्सी डिवाइस से लेटेस्ट गैलेक्सी ए54 5जी, गैलेक्सी ए34 5जी, गैलेक्सी ए23 5जी और गैलेक्सी ए14 5जी स्मार्टफोन में अपग्रेड कर सकते हैं, जिन्हें मुफ्त सैमसंग केयर+ स्क्रीन प्रोटेक्शन पैक और कैशबैक का लाभ मिलेगा. 

बहुत सस्ते में मिल रहे ये फोन...

बता दें कि सैमसंग द्वारा लॉन्च इस खास प्रोग्राम के तहत, Galaxy A14 5G के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन को 14,499 रुपये की मूल कीमत में खरीदा जा सकता है, जिसके पहले कीमत 18,449 रुपये थी. वहीं महज 973 रुपये की EMI में भी इसे घर ला सकते हैं. इसी तरह Galaxy A23 5G का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल महज 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी असल कीमत Rs. 28,990 रुपये है. वहीं इस फोन के लिए 1,407 रुपये से EMI शुरू है. 

वहीं  Galaxy A34 5G का 8GB RAM +128GB मॉडल महज 25999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, जिसकी असल कीमत 35,499 रुपये है. ये फोन आपको महज 1,485 रुपये की कम EMI पर भी मिल जाएगा. इसके अलावा Galaxy A54 5G का 8GB RAM + 128GB वेरिएंट आप 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जो 41,999 की बड़ी कीमत में आता है. अगर इसे EMI पर देना हो तो, महज 1,883 का भुगतान कर इसे खरीद सकते हैं. गौरतलब है कि, गैलेक्सी ए-सीरीज़ के ये सभी स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर चलते हैं और इनमें 5,000mAh की बैटरी है. 

Source : News Nation Bureau

samsung samsung galaxy a34 5g Samsung Galaxy A Series samsung smartphone discount
Advertisment
Advertisment
Advertisment