Samsung ने भारत में लॉन्च की नई विंड-फ्री एसी रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

सैमसंग (Samsung)ने भारतीय बाजार में सोमवार को पीएम 1.0 फिल्टरेशन कपैबिलिटी के साथ विंड-फ्री एसी की एक नई रेंज पेश की है. यह नया एसी तीन मॉडल-1-वे कैसेट, 4-वे कैसेट और 360 कैसेट में उपलब्ध होगा. इनकी कीमतें 90 हजार रुपये से शुरू होंगी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
samsng phone

Samsung( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

सैमसंग (Samsung)ने भारतीय बाजार में सोमवार को पीएम 1.0 फिल्टरेशन कपैबिलिटी के साथ विंड-फ्री एसी की एक नई रेंज पेश की है. यह नया एसी तीन मॉडल-1-वे कैसेट, 4-वे कैसेट और 360 कैसेट में उपलब्ध होगा. इनकी कीमतें 90 हजार रुपये से शुरू होंगी.

सैमसंग इंडिया के सिस्टम एयर कंडीशनिंग बिजनेस के निदेशक विपिन अग्रवाल ने अपने बयान में कहा, "यह नई रेंज प्रीमियम एस्थेटिक लुक के साथ शानदार परफॉर्मेस देने वाली है, जो ग्राहकों को न केवल पर्याप्त कूलिंग देगी, बल्कि उन्हें घर के अंदर के प्रदूषकों से भी बचाएगी."

और पढ़ें:आईएफए 2020 के दौरान नया ब्रांड लॉन्च करेगा रियलमी

कंपनी के अनुसार, यह नए एसी 0.3 माइक्रोन साइज तक के धूल के कणों को फिल्टर कर सकते हैं. साथ ही और इलेक्ट्रोस्टैटिक चार्जर का उपयोग करके वायरस और बैक्टीरिया को खत्म कर सकते हैं, जो घरों और ऑफिस को शुद्ध हवा देंगे.

इन इनडोर यूनिट्स को घरों के साथ-साथ अस्पतालों, होटलों, मॉल, रेस्तरां और रिटेल स्टोर्स आदि के उद्देश्य से बनाया गया है. सैमसंग ने कहा है कि इसके स्टेरिलाइजेशन परफॉर्मेंस को ब्रिटिश मल्टीनेशनल एश्योरेंस द्वारा प्रमाणित किया गया है.

Source : IANS

samsung सैमसंग गैजेट न्यूज इन हिंदी Samsung AC Wind Free AC सैमसंग एसी
Advertisment
Advertisment
Advertisment