Samsung ने स्मार्टफोन के बाजार में Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन के बाजार में सैमसंग ने आज अपने नोट सीरीज के दो नए फोन उतार दिए है. कंपनी ने बेंगलुरु में एक इवेंट में गैलेक्सी नोट 10 (Galaxy Note 10) और गैलेक्सी नोट 10+ (Galaxy Note 10+) को लॉन्च कर दिया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Samsung ने स्मार्टफोन के बाजार में Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung galaxy note Series

Advertisment

स्मार्टफोन के बाजार में सैमसंग ने आज अपने नोट सीरीज के दो नए फोन उतार दिए है. कंपनी ने बेंगलुरु में एक इवेंट में गैलेक्सी नोट 10 (Galaxy Note 10) और गैलेक्सी नोट 10+ (Galaxy Note 10+) को लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने भारत से पहले इन दोनों फोन को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया था. वहीं बता दें कि कंपनी ने 8 अगस्त से इस फोन की प्री-बुकिंग भी शुरू कर चुकी हैं, जो कि 22 अगस्त तक चलगी.

इसके साथ ही फोन को प्री बुक करने वाले ग्राहकों को कंपनी खास ऑफर्स भी दे रही है. बिक्री के लिए फोन 23 अगस्त के उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहक इन दोनों फोन को सैमसंग की वेबसाइट, ई-कॉमर्स साइट्स अमेजॉन और फ्लिपकार्ट के साथ ही दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीद सकते है.

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 (Samsung Galaxy Note 10)

इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है साथ ही 1080x2280 पिक्सल रेजॉलूशन और डाइनैमिक AMOLED पैनल दिया गया है. वहीं ऑक्टा-कोर Exynos 9825 प्रोसेसर के साथ इस फोन में 8जीबी रैम और 256जीबी रैम दिया गया है. इस फोन की कीमत 69,999 रुपये रखी गई है.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं बैटरी की बात करें तो फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G(LTE Cat.20), वाई-फाई 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, एमएसटी, जीपीएस/एजीपीए और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: ऑटो बाजार में मंदी का काला साया, Maruti के बाद अब महिंदा ने 1500 लोगों को कंपनी से निकाला

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ (Samsung Galaxy Note 10+)

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10+ में ज्यादातर स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी नोट 10 के जैसे दिए गए है. 12जीबी रैम के साथ 256जीबी और 512जीबी स्टोरेज के साथ इस फोन में बैटरी 4,300mAh दी गई है. वहीं इस फोन में 1440x3040 पिक्स रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का QHD+ इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दिया गया है. गैलेक्सी नोट 10+ में रियर क्वॉड (चार) कैमरा सेटअप दिया गया है.

गैलेक्सी नोट 10 प्लस की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है, जो सिनेमैटिक इंफिनिटी डिस्प्ले फीचर से लैस है.

smartphones samsung Gadget News In Hindi New Gadget Launch Samsung Galaxy Smartphone Samsung Galaxy Note 10 Samsung Galaxy Note 10 Plus
Advertisment
Advertisment
Advertisment