Advertisment

सैमसंग ने लांच किया लेटेस्ट इंटेल चिप के साथ 5जी पावर्ड फ्लेक्सिबल लैपटॉप

सैमसंग ने गुरुवार को अपना पहला 5जी पावर्ड फ्लेक्सिबल लैपटॉप लॉन्च किया, जिसमें लेटेस्ट इंटेल 11वीं पीढ़ी का कोर प्रोससर लगा है. नए इंटेल कोर प्रोसेसर के कारण यह लैपटॉप काफी तेज चलेगा और साथ ही इसकी बैटरी भी लम्बे समय तक परफॉर्म करेगी.

author-image
Sunil Mishra
New Update
samsung

सैमसंग ने लांच किया 5जी पावर्ड फ्लेक्सिबल लैपटॉप( Photo Credit : IANS)

Advertisment

सैमसंग (Samsung) ने गुरुवार को अपना पहला 5जी पावर्ड फ्लेक्सिबल लैपटॉप (5G Powered Flexible Laptop) लॉन्च किया, जिसमें लेटेस्ट इंटेल 11वीं पीढ़ी का कोर प्रोससर (11th Generation Core Processor) लगा है. नए इंटेल कोर प्रोसेसर के कारण यह लैपटॉप काफी तेज चलेगा और साथ ही इसकी बैटरी भी लम्बे समय तक परफॉर्म करेगी. यही नहीं, यह लैपटॉप पलक झपकते ही ऑन और ऑफ होगा. सैमसंग ने इस लैपटॉप को 2 इन 1 गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5जी (Galaxy Book Flex 5G) नाम दिया है. इसमें 11वीं पीढ़ी का इंटेल कोर मोबाइल पीसी चिप लगा है, जो इंटेल इरिस एक्सई ग्राफिक्स से भी सुसज्जित है.

कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि यह लैपटॉप वाईफाई 6 और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो ग्राहकों को शानदार अनुभव प्रदान करेगा. इस डिवाइस में 13एमपी वर्ल्ड फेसिंग कैमरा लगा है, जो सैमसंग के 2 इन 1 लाइनअप में पहली बार लगाया गया है. साथ ही इसके साथ एक एस पेन भी आता है, जो काम करने के अनुभव को आसान बनाता है.

गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5जी में शानदार विजुअल्स देखने को मिलते हैं और गेमिंग के दौरान यह 60 फ्रेम्स प्रति सेकेंड पर फ्रेम्स देता है. गैलेक्सी बुक फ्लेक्स 5जी में 720पी फ्रंट फेसिंग कैमरा भी लगा है. इस लैपटॉप का वजन 1.26 किलोग्राम है और यह 69.7 डब्ल्यूएच बैटरी के साथ आता है. इसमें 16जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज है.

Source : IANS

samsung सैमसंग Latest Intel Chip 5G Powered Flexible Laptop 11th Generation Samsung Laptop सैमसंग लैपटॉप लेटेस्‍ट इंटेल चिप
Advertisment
Advertisment